मोहन प्रताप सिंह
राजधानी से जनता तक. सूरजपुर/:– जिले के विकासखंड भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत बरौधी में आयोजित ग्रामीण स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन हुआ। खेले गए फायनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा जिसमें ग्राम पंचायत सोहागपुर के टीम ने खेल भावना का परिचय देते हुए मेजबान टीम ग्राम पंचायत बरौधी के टीम को 4 — 0 गोल से पराजित करते हुए ग्रामीण स्तरीय आधार कार्ड फुटबॉल प्रतियोगिता में कब्जा किया।
मुख्य अतिथि व विशिष्ट के रूप में हुए उपस्थित……….. ग्राम पंचायत बरौधी में आयोजित ग्रामीण स्तरीय आधार कार्ड फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सरगुजा और विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ शासन ठाकुर प्रसाद राजवाड़े उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सरगुजा कमलभान सिंह ने कहा कि फुटबाल देश का प्राचीनतम खेल होने के साथ ही शारीरिक दक्षता का खेल है। अनुशासन और टीम भावना के साथ रोचक खेल का प्रदर्शन करने के लिए दोनों टीम के खिलाड़ियों को बधाई। ऐसे आयोजनों के ग्राम स्तर पर आयोजनों से ग्रामीण खिलाड़ियों को अपना खेल जौहर दिखाने का अवसर मिलता है। खिलाड़ी फुटबाल के माध्यम से भी अपना करियर बना सकते हैं वही विशिष्ट अतिथि मंत्री प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ शासन ठाकुर प्रसाद राजवाड़े ने कहा की हमारे शारीरिक विकास के लिए खेल बहुत आवश्यक है, साथ ही साथ आज खेल के माध्यम से भी आप अपना कैरियर बना सकते हैं अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं खेल को खेल की भावना से खेलें, खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे आपसी एकता का परिचय दिखाने का मौका मिलता है। पहले के समय में बड़े बुजुर्ग कहते थे खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब लेकिन आज यह कथन गलत साबित हो रहा है आज खेल के माध्यम से भी आप अपना करियर बना सकते हैं आप लोगों ने महेंद्र सिंह धोनी का नाम सुना है उन्होंने किस तरफ से विश्व पटल में अपना छाप छोड़ा है हमारे छोटे से झारखंड रांची के खिलाड़ी ने, इसलिए आप सभी को शुभकामनाएं खेल को खेल की भावना से खेलें जिसके लिए आप सभी खिलाड़ियों और आयोजन समिति को शुभकामनाएं।
24 टीमों ने लिया टूर्नामेंट में भाग………. ग्रामीण स्तरीय आधार कार्ड फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से 24 टीमों ने भाग लेते हुए अपने खेल भावना का परिचय दिया जिसमें ग्राम पंचायत सोहागपुर और बेजबान टीम ग्राम पंचायत बरौधी टीम ने फाइनल में प्रवेश किया।
बालिकाओं ने खेला रोमांचक मैच…… ग्राम पंचायत बरौधी में ग्रामीण स्तरीय आधार कार्ड फुटबॉल प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है वही फाइनल मुकाबले के दिन पिछले तीन वर्षों से बालिकाओं के बीच एक मुकाबला कराया जाता है जो फाइनल के पहले खेला जाता है उस प्रक्रिया को दोहराते हुए पुनः इस वर्ष बालिकाओं के मध्य मैच कराया गया जिसमें ग्राम पंचायत हर्राटिकरा और मेजबान ग्राम पंचायत बरौधी के बालिकाओं ने अपने खेल का प्रदर्शन किया जिसमें ग्राम पंचायत हर्राटिकरा के टीम ने मेजबान ग्राम पंचायत बरौधी को 1 – 0 गोल से पराजित किया।
ईनाम का किया गया वितरण……… ग्रामीण स्तरीय आधार कार्ड फुटबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायत सोहागपुर को 21 हजार रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली मेजबान टीम ग्राम पंचायत बरौधी को 15 हजार रुपए वही बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायत हर्राटिकरा की टीम को 2 हजार रुपए और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली मेजबान टीम को 15 सौ रुपए नगद व चमचमाती ट्राफी के साथ सम्मानित किया गया।
ग्रामीण स्तरीय आधार कार्ड फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित सम्मानित ग्रामीण व खेल प्रेमियों के साथ-साथ प्रमुख रूप से कमेटी के सदस्य धर्मेंद्र राजवाड़े, नागेंद्र राजवाड़े, लोकेश्वर राजवाड़े, धर्मवीर राजवाड़े, विनोद यादव , धरम यादव, बेचू राजवाड़े, पकेश्वर राजवाड़े और आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता का बारीकी के साथ सभी दर्शकों को समझाने व आंखों देखा हाल सुनाने के लिए दिलीप सिंह चौहान प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।

Author: Mohan Pratap Shingh



