नवपदस्थ कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने किया पदभार ग्रहण
////खैरागढ़, 05 जनवरी 2024//// खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा (आई ए एस) ने आज जिला कार्यालय में पहुँचकर पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर निवर्तमान कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। निवर्तमान कलेक्टर श्री वर्मा ने नवपदस्थ कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा को कलेक्टर खैरागढ़ छुईखदान गंडई के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री। उल्लेखनीय है कि श्री चंद्रकांत वर्मा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2017 बैच के अधिकारी हैं। इसके पूर्व वे प्रबंध संचालक, छ. ग. मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन, रायपुर तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, ग्रामोद्योग, प्रबंध संचालक, छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड, प्रबंध संचालक, छ.ग. माटीकला बोर्ड, प्रबंध संचालक, छ.ग. हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित तथा प्रबंध संचालक, छ.ग. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के रूप में पर पदस्थ थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री चंद्रकंत वर्मा के माता पिता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे

Author: Rajdhani Se Janta Tak



