खैरागढ़ कालेज रासेयो शिविर ने
कटंगी में नशा मुक्ति रैली निकाली
////खैरागढ़ ////— रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ सात दिवसीय शिविर कटंगी खुर्द में नशा मुक्ति रैली छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव के नेतृत्व में 05 जनवरी 2024 को आयोजित हुई। छात्र छात्राओं ने रैली के माध्यम से थीम नशा मुक्त समाज के लिए युवा विषय पर स्लोगन * जन जन का यही संदेश , नशा मुक्त हो अपना देश , छोड़ो नशा और शराब , न करो जीवन खराब * आदि को दोहराते हुए ग्रामवासी युवाओं को जागरूक किया ।
छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने कहा कि युवा पीढ़ी ही देश का भविष्य है। सभी प्रकार के नशा से होने वाले नुकसानों की जानकारी देते हुए युवाओं को इससे दूर रहने की सलाह दी। * नशे को दूर भगाओ , सुखी परिवार और खुशियां पाओ * आदि स्लोगन के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी यशपाल जंघेल , डॉ. उमेंद चन्देल , शिक्षक गण, ग्रामवासी नागरिकों सहित दलनायक टिकेन्द वर्मा , ताम्रध्वज वर्मा , गिरवर साहु ,एमन साहु , श्रुति अग्रवाल , लीना वर्मा, गौरी यदु , सीमा वर्मा शिविरार्थी छात्र एवं स्कूल के छात्र छात्राएं नशा मुक्ति रैली में शामिल रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



