छुईखदान के युवाओं ने 12500 फीट की ऊंचाई पर लहराया तिरंगा
छुईखदान//// बता दें कि पिछले दिनांक को छुईखदान के 2 युवा देशभक्त शक्ति डिफेन्स एकेडमी के कोच बंटी भालेकर और राजीव सेन ने केदार कांठ जैसे खतरनाक चोंटी पर अपनी कड़ी मेहनत और ठंड में भारत का तिरंगा लहराया है
मिली जानकारी अनुसार बता दें कि केदार कांठ गोविंद पशु विहार नेशनल पार्क के अंतर्गत गढ़वाल हिमालय उत्तरकाशी उत्तराखंड में स्थित है केदार कांठ की ऊंचाई समुद्र तल से ऊंचाई 12500 फिट है केदार कांठा ट्रैक की कुल दूरी शुरू से अंत तक 6500 फिट की ऊंचाई पर स्थित सांकरी नामक गांव से शुरू होती है जिसके लिए ट्रेकर्स को 6000 फिट की चढ़ाई करनी होती है और चोटी के उच्चतम बिंदु तक पहुंचने के लिए 2 दिनों के भीतर 10 किमी की दूरी तय करनी होती है जहां की जलवायु -13.15 डिग्री सेल्सियस के लगभग होती है जिस पर इन भारतीयों ने तिरंगा लहरा कर नाम दर्ज किया है ।