डिंपी सिंह,शिक्षा दिनकर और अखिलेश कुमार ने बढ़ाया जांजगीर जिले और छत्तीसगढ़ का मान

दीव बीच गेम्स 2024 में छत्तीसगढ़ मल्लखंब की बालक और बालिका वर्ग ने जीता गोल्ड मेडल

एस पी विजय अग्रवाल ने दिया दूरभाष से बधाई

डिंपी सिंह,शिक्षा दिनकर और अखिलेश कुमार ने बढ़ाया जांजगीर जिले और छत्तीसगढ़ का मान

प्राइवेट शिक्षक पुष्कर दिनकर,प्रभात कुमार और अकलेश नारंग कर रहें हैं: भगीरथ प्रयास 

राजधानी से जनता तक। जांजगीर। दादर नगर हवेली के दमन दीव में भारत वर्ष का पहला राष्ट्रीय बीच गेम 04.01.2024 से 11.01.2024 तक केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय के निर्देशन व मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।जिसमें खेल के आठ विधाओं को शामिल किया गया है।जिसमें भारत के प्राचीन खेल मल्लखंब, पेचान सिलाट ,कब्बड्डी, कीक बाक्सिंग,इत्यादि खेल का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें आज हुए फाइनल मैच में छत्तीसगढ़ के मल्लखंब के बालक वर्ग और बालिका वर्ग ने गोल्ड मेडल जीतकर जांजगीर चांपा जिला सहित छत्तीसगढ़ का मान पूरे भारत वर्ष में बढ़ाया है।प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रेमचंद शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहकर बच्चों का हौसला अफजाई करते रहे,वही छत्तीसगढ़ मल्लखंब संघ के महासचिव डाक्टर राजकुमार शर्मा, कोसाध्यक्ष अनिल सिंह लगातार प्रतियोगिता में नजर बनाए रखा है, व टीम को सजेश करते रहे है।इस प्रतियोगिता में जिले के समीपस्थ पामगढ़ के पास ग्राम

कुटराबोड़ के खिलाड़ियों ने यह कारनामा हासिल किया है।ज्ञात हो जिला मल्लखंब एसोसियेशन जांजगीर चांपा के संस्थापक पुष्कर दिनकर, सहायक कोच प्रभात कुमार, अकलेश नारंग व कमेटी द्वारा

उक्त खिलाड़ियों को विगत छः सालों से निःशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है।इस मध्यावधि में इस सेंटर के खिलाड़ियों ने कम और सीमित संसाधनों के बावजूद सफलता के नए कीर्तिमान गढ़े है।इन उपलब्धियों को देखते हुए जिला प्रशासन जांजगीर ने जिले के इन खिलाड़ियों को उन्नत प्रशिक्षण देने के लिए छप्पन लाख का इंडोर मल्लखंब ट्रेनिंग सेंटर के रूप में सौगात दिया है।दमन दीव में टेक्निकल आफिसर के रूप में गए पुष्कर दिनकर ने बताया इस प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ी कु डिंपी सिंह,शिक्षा दिनकर,अखिलेश कुमार बिलासपुर से आतिफ खान,नारायणपुर से सरिता,मोनिका दुर्गेश्वरी,मोनू,राकेश ने प्रतिभाग किया।इस शानदार उपलब्धि पर जिले के एस पी विजय अग्रवाल ने दूरभाष से बच्चों को बधाई प्रेषित किया है।वहीं जिले के पूर्व कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने भी बधाई दिया।ये खिलाड़ी सात तारीख को स्कूल गेम के राष्ट्रीय प्रतियोगिता उज्जैन में दिनांक 08 जनवरी से बारह जनवरी तक महाकाल की नगरी में शिरकत करेंगे और अपने खेल कौशल का लोहा मनवायेंगे।

वापस लौटने पर जिला मल्लखंब एसोसियेशन जांजगीर के पदाधिकारियों ने बच्चों के भव्य स्वागत की तैयारी कर ली है।जिले के पत्रकार, स्थानीय पत्रकार सहित व्यवसायियों ,जन प्रतिनिधियों अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
January 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!