बैगा आदिवासी
तुमड़ादाह में खुला नए स्कूल
बैगा पालक और बच्चे के चेहरे में आई खुशी
अधिकारियों ने बच्चो को स्कूली यूनिफॉर्म पुस्तकें, कापी देकर खिलाई मिठाई
गंगाराम पटेल
साल्हेवारा । छुईखदान प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत हर गांव हर घर तक मूलभूत सुविधाओं को ले जाने के सार्थक प्रयास किया जा रहा है। इस तारतम्य में घने बिहड़ वनांचल में बसे सिंगारपूर पंचायत का आश्रित ग्राम तुमड़ादाह जहां बसे बैगा आदिवासी की कुल आबादी 119 है। कुल 25 बच्चे जो शिक्षा से वंचित हो रहे थे नये स्कूल का शुभारंभ किया गया। स्कूल का शुभारंभ रेणुका रात्रे अनुभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी छुईखदान गंडई तथा रमेंद्र डड़सेना विकास खंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान सतीश श्रीवास्तव बीआरसी छुईखदान पुसू राम मेरावी ग्राम पटेल द्वारा बच्चों को पुस्तक युनिफॉर्म के साथ टिका लगाकर वा मिठाई खिलाकर किया गया। कार्यक्रम में उत्साहित गांव के बैगा परिवार द्वारा पारंपरिक नृत्य गायन प्रस्तुत कर खुशी व्यक्त किया गया। शुभारंभ की इस अवसर पर ठाकुर टोला भदेरा संकुल के समन्वयक प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित थे। स्कूल खुलने पर गांव वालों में एक अलग ही खुशी देखने को मिला है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



