राजधानी से जनता तक । तमनार/ संकुल केंद्र गोढ़ी अंतर्गत तीन दिवसीय संकुल स्तरीय क्रीडा सह सांस्कृतिक प्रतियोगिता शासकीय माध्यमिक शाला कसडोल के ग्राउंड में 6 प्राथमिक शाला, 2 पूर्व माध्यमिल शाला,2 अशासकीय माध्यमिक शाला सहित 12 विद्यालय के 600 बच्चों ने विभिन्न खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिये जिसमें से 327 बच्चों को प्रशस्ति पत्र व मेडल स्मृति चिन्ह से बच्चों को पुरूस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में संकुल शैक्षिक शालेय परिवार सह ग्राम पंचायत कसडोल के जन प्रतिनिधियों की विशेष भूमिका रही। सास्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम कन्या शाला गोढ़ी,द्वितीय शहीद वीरनारायण सिंह स्कूल,कबड्डी में प्रथम वुड्स वेली,द्वितीय कसडोल रहा। फैंसी ड्रेस एकल नृत्य, और समूह नृत्य, प्रतियोगिता में सभी शाला के बच्चों ने भाग लिया। सास्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता के पश्चात अतिथियों के हाथों से पुरुस्कार वितरण में प्रशस्ति पत्र, मेडल एव स्मृति चिन्ह एव चैंपियन शील्ड प्राथमिक खण्ड से शहीद वीर नारायण सिंह स्कूल गोढ़ी एव माध्यमिक खंड से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कसडोल चैंपियन रहा। कार्यक्रम में अपनी अत्यधिक भूमिका निभाने वाले संकुल के सभी शिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
अतिथि ग्राम पंचायत कसडोल सरपंच उमावाती राठिया,बीडीसी राजकुमार राठिया, गिरिजाशंकर पटेल भाजपा मंडल अध्यक्ष जतिन्द्र साव ने सभी छात्र छात्राओं को नियमि खेल भावना से खेलकर विजयी होने और कड़ी मेहनत कर जिला, राज्य, राष्ट्रीय खेलों में भी विजय प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही आयोजक द्वारा निर्विवाद शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने शुभकामनाए दीं गई। कार्यक्रम में पंच डिलेश्वर साहू,विजय साहू,कुमारी मांझी,भोजराम साहू,पत्रकार कौशल साहू , दुलेंद्र पटेल,,फील्ड मार्शल नीलाम्बर पटनायक,संजय कुमार रथ,अरुण देवता,सभी शिक्षक शिक्षिकाओं सैकड़ो छात्र छात्राओं समस्त अतिथियों को धन्यवाद एव आभार प्रदर्शन संकुल प्राचार्य गोढ़ी एम बारीक एव कुशल मंच संचालन पुष्पा पटनायक संकुल समन्वयक गोढ़ी द्वारा किया गया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



