200 शिविरार्थी उठा रहे शिविर का लाभ ….
राजधानी से जनता तक । जिला प्रमुख पवन तिवारी । कवर्ध । जिले में लगातार दूसरे वर्ष पतंजलि योग समिति जिला कबीरधाम के तत्वाधान में पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के आशीर्वाद से उनके परम शिष्य यज्ञ ऋषि स्वामी विप्रदेव जी एवं स्वामी नरेंद्रदेव महराज जी के पावन सानिध्य में प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का कवर्धा शहर के अंबेडकर भवन में 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजन चल रहा है पांच दिवस इस आवासीय शिविर में अनेक प्रकार के जटिल रोगों का उपचार प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से किया जा रहा है जिसमें श्रृंगी चिकित्सा ,होम नस्य, वात पित्त मोक्षण,एक्यूप्रेशर, कपिंग, मेडिकेटेड वाटर, शिरोधारा,एनिमा, आदि प्राकृतिक चिकित्सा के रोगियों का इलाज हो रहा है जिसका लाभ लेने के लिए 200 शिविरार्थी पंजीयन कराकर 05 दिवसीय आवासीय शिविर का लाभ रहे है।
यज्ञ ऋषि स्वामी विप्र एवम स्वामी नरेंद्र देव जी ने बताया की पूज्य स्वामी रामदेव जी महराज के सपनों को साकार करने हेतु यह शिविर आयोजित किया गया जिसमे अनेक प्रकार के रोगों का जैसे वात रोग घुटने ,कमर का दर्द, साइटिका ,मस्तिष्क के रोग पेट से संबंधित रोग, श्वेत प्रदर रक्त प्रदर, चर्म रोग ,मस्तिष्क के रोग, ब्लड प्रेशर, शुगर, थायराइड आदि सभी प्रकार के रोगों उपचार प्राकृतिक चिकित्सा से किया जा रहा है ।इस शिविर खास बात यह है कि शिविर में शिविरार्थियों के लिए एक विशेष समय हर तरह के गतिविधियों के लिए निर्धारित किया गया है जिसके अंतर्गत पूरे शिविर में शिविरार्थी अपने दैनिक क्रिया कलाप करते है जिसमे सबसे पहले नित्य सुबह योग शिविर का आयोजन किया जाता है जिसके बाद रोगोपचार के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया जाता है।इस शिविर में वैदिक सनातन संस्कृति का भी विशेष सत्र का आयोजन किया जाता है जिसमे योग यज्ञ और आयुर्वेद के द्वारा वैदिक सनातन संस्कृति को बढ़ाने के लिए विशेष रूप से महत्व दिया जाता है । योग यज्ञ एवम रोगोपचार शिविर के लिए बाहर से विशेष रूप से चिकिस्तको को बुलाया गया है जिसमे चिकित्सक रामावतार,राहुल,साकेत,दीप एफसीक और गणेश शिविर ने पहुंचे हुए है जो शिविरार्थियों के रोगों को दूर करने के लिए विशेष सलाह देते हुए उनका मौके पर पारंपरिक पद्धियो से आयुर्वेद की मदद से उपचार कर रहे है।इस शिविर को सफल बनाने के लिए किसान सेवा समिति प्रांत अध्यक्ष गणेश तिवारी,पतंजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी,भारत स्वाभिमान जिलाध्यक्ष राजकुमार वर्मा,किसान सेवा समिति जिलाध्यक्ष अजय चंद्रवंशी,जिला यज्ञ प्रभारी हरिराम साहू,महिला पतंजलि समिति उमा चंद्रवंशी,युवा भारत संयोजक हरेंद्र चंद्रवंशी,तहसील प्रभारी हजारी चंद्रवंशी,मनोहर साहू,रोशन साहू,रोहित जायसवाल,ओमप्रकाश निषाद,ज्योति शुक्ला,भगवती पटेल,गौरी पटेल,बलराम सहित पुरे पतंजलि योग समिति के कार्यकर्ताओ के सहयोग से कार्यक्रम हो रहा है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com