राजधानी से जनता तक|कोरबा| जिले के भारत अल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड बालको में टूल डाउन पर गए कर्मचारी के आंदोलन के बीच हुए लाठी चार्ज को लेकर (बीएमएस) ने प्रशासन के विरुद्ध नाराजगी जताई है।
दरअसल दरअसल संयुक्त श्रम संगठन नाम्स ,बीएमएस , एटक व एचएमएस प्रतिनिधियों ने 12% सालाना वेतन वृद्धि, कर्मचारियों को एलटीएस में शामिल करना जैसी मांगों को लेकर अपनी बातें प्रबंधन के समक्ष रखे थे परंतु कोई समाधान नहीं निकलने से नाराज मजदूरों ने आम सभा आयोजित करते हुए रैली निकाली थी वही रैली समाप्त होने के पश्चात परसा भाटा प्लांट गेट के सामने श्रमिक नेताओं के साथ मजदूर नेता बैठ गए इस दौरान पुलिस द्वारा मजदूरों पर लाठी चार्ज करने की भी बात सामने आई जिसको लेकर बीएमएस ने उक्त पुलिसिया कार्रवाई की घोर निंदा किया गया।
पूरे मामले को लेकर बालको स्थित बीएमएस कार्यालय में बीएमसी के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बैठक आयोजित करते हुए आगे भी मजदूरों के हित में आवाज उठाते रहने की बात कही ।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



