राजधानी से जनता तक । गंगाराम पटेल । गंडई । नए जिले केसीजी के कुछ ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव द्वारा प्रेस प्रतिनिधियो के विरुद्ध झूठी शिकायत किए जाने के संबंध में आज छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन जिला प्रभारी सोन कुमार सिन्हा के नेतृत्व एवम यूनियन के सभी सदस्यों ने जिले के नवनियुक्त कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की गई ।

ज्ञापन में की नए जिले केसीजी के छुईखदान जनपद पंचायत क्षेत्र के अलावा कुछ ग्राम पंचायतों के सरपंच व सचिव के द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रेस प्रतिनिधियो व आरटीआई एक्टिविस्ट पर झूठी शिकायत करने का प्रचलन बड़ गया है हाल ही में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन पूर्व ब्लाक अध्यक्ष संजू महाजन के द्वारा खबर बनाने के उद्देश्य से सूचना के अधिकार के तहत आवेदन लगाने के लिए माना किया गया साथ ही अभद्र व्यवहार भी किया गया, आर.टी.आई. नियम के अनुसार लगाया गया था।
जिससे संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवो के भ्रष्टाचार उजागर होने वाले थे जिससे बौखला कर 02 जनवरी 2024 को छुईखदान जनपद पंचायत में जबरन एकजुट होकर बलपूर्वक धक्का-मुखी करते हुए गाली-गलौज करके आर.टी.आई. प्रथम अपील आवेदन की सुनवाई के तहत इस प्रकार किया गया और गरमा गर्मी माहौल को देखते हुए प्रथम अपीलीय अधिकारी सुनवाई का तारिक आगे कर दिया गया पूरे घटन क्रम की जानकारी संजू देवांगन ( महाजन) के द्वारा स्थानीय थाना में दिया गया।
पूरे मामले की जानकारी आज कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे को ज्ञापन सौंपकर चर्चा करते हुए अभद्र व्यवहार करने वाले सरपंच सचिव पर उचित कार्यवाही की मांग की ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com