बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही नगर पंचायत

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ
छुईखदान – छुईखदान के मेन मार्केट जो कि सुबह से लेकर शाम तक छोटे छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक उसी रास्ते से आते जाते हैं पैदल, बाईक और चार चक्के गाडियां भी इसी रास्ते से गुजरती है छुईखदान का मेन मार्केट जाने वाले रास्ते में सड़क में रेत पड़ा हुआ है उस रास्ते से गुजरने वाले लोगो को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है चूंकि रेत सड़क में आने से जब गाड़ी बाइक उसके ऊपर जाते ही स्लिप हो जाता है जिससे बड़ी दुर्घटना भी हो सकता है लेकिन नगर पंचायत छुईखदान के द्वारा स्वच्छता का धज्जियां उड़ाई जा रही है एक तरफ सड़कों को स्वच्छ और सुंदर बनाने का दावा किया जाता है तो दूसरी तरफ बीच सड़क में रेत पड़ा रहता है अगर थोड़ा सा भी रेत सड़क पर पड़ा रहता है आने जाने वाली गाडियां तो स्लिप होकर गिर जाती है साथ में उस गाड़ियों में सवार व्यक्ति भी गिरकर जख्मी हो जाता है नगर पंचायत का यहां दावा करना स्वच्छता अभियान चलाना सिर्फ सोशल मीडिया तक हि सीमित रह गया है स्वच्छता अभियान सिर्फ नाममात्र का रह गया है ।
