रामानुजगंज से वाड्राफनगर मुख्य मार्ग में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में बच्चों सहित चार लोग घायल
राजधानी से जनता तक /संदीप यादव /ब्लॉक रिपर्टर रामचन्द्रपुर
रामचंद्रपुर:- जिला बलरामपुर विकासखंड रामचंद्रपुर अंतर्गत रविवार शाम रामानुजगंज- वाड्रफनगर मुख्य मार्ग में ग्राम पंचायत मेघुलि के पास दो मोटरसाइकिल की आपस में हुई जोरदार भिड़ंत दोनों वाहन में सवार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर विजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत डोंगरो निवासी अनूप सिंह अपनी बाइक से रामानुजगंज की ओर जा रहा था। इसी बीच सामने से दूसरी बाइक में दिनेश सिंह, गीता सिंह और गीता का दो साल का पुत्र रामानुजगंज से अपने घर के लिए ग्राम पंचायत चुमरा जा रहे थे। ग्राम पंचायत मेघुलि में दोनों बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों मोटरसाइकिल सवारों को गंभीर चोटें आई हैं।

Author: Pankaj Gupta



