खैरागढ़ कालेज में एड्स रोकथाम जागरूकता पर पुरस्कार वितरण

खैरागढ़ कालेज में एड्स रोकथाम जागरूकता पर पुरस्कार वितरण

 

////खैरागढ़////। खैरागढ़ — रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में शासन के निर्देशानुसार एड्स रोकथाम जागरूकता पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में निबंध , भाषण , पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे विशिष्ट अतिथि छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव रहे भाषण प्रतियोगिता में प्रथम देवेन्द्र पटेल द्वितीय आयुषी नामदेव निबंध प्रतियोगिता अंजली सेन प्रथम द्वितीय नलिनी साहू पोस्टर प्रतियोगिता सरस्वती मिश्रा प्रथम द्वितीय परमेश्वरी सारथी रंगोली प्रतियोगिता टोमेश्वरी पटेल एवं दिव्या वर्मा प्रथम द्वितीय रीना भारती रहे कार्यक्रम संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्रो. सुरेश आडवानी ने किया प्रतियोगिता निर्णायक प्रो. सृष्टि वर्मा भूगोल एवं डॉ. उमेंद चन्देल रहे सांत्वना पुरस्कार गिरवर साहु , उमा बघेल , पूनम राम शोरी, मोनिका साहू को प्रदान किया गया प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं को बधाई शुभकामनाएं दी छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने एड्स रोकथाम जागरूकता अभियान को प्रतियोगिता के माध्यम से कराने की बात को रेखांकित किया इसे अपने गांव आसपास जन जन तक पहुंचाने की अपील की इस अवसर पर शिक्षक स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
January 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!