राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल । गरियाबंद । भाजपा में अनेकों पद पर कार्यरत रहे तथा अभी वर्तमान में जिला महामंत्री व पूर्व सांसद प्रतिनिधि चमार सिंह पात्र महासमुंद लोक सभा क्षेत्र की प्रबल दावेदार होंगे।वर्तमान में जिला महामंत्री व बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र में भाजपा का रीड्ड की हड्डी तरह एक सशक्त व जन हितैषी कर्मठ व्यक्ति अपने क्षेत्रों में पार्टी का जवाबदारी संभाल रहे ।
इस सीट पर पहले भी दिग्गज सांसद चुने जा चुके हैं।
हमारा संकल्प विकसित भारत अभियान के अंतर्गत अपने क्षेत्र में आम नागरिकों जनों को सरकार कि हर योजनाओं से लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित कर लाभ दिलाया गया । इस कार्यक्रम में अपने प्रति सम्मान का रुख साफ कर दिया है,कहा जा रहा है इस बार लोकसभा चुनाव में बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्वकर्ता को सीटों पर प्राथमिकता देनी चाहिए।संगठन के रूख को भाप कर कई दिग्गजों ने लोकसभा में अपनी दावेदारी ठोकना शुरू कर दिया है।इस बीच झाखरपारा मण्डल के वरिष्ठ कार्यकर्ता व जिला महामंत्री चमार सिंह पात्र ने भी लोकसभा सांसद प्रत्याशी के लिए अपना दावा ठोका है। पात्र वर्तमान में बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र से माली समाज के जाने माने उच्च कोटि के समाज सेवक व्यक्ति हैं। अपने समाज में ही नहीं बल्कि अन्य जाति समुदाय वर्गों में भी बहुचर्चित किए जाते हैं। साथ ही क्षेत्रीय समस्या को लेकर जूझने के कारण स्थानीय जनता में भी अच्छी पकड़ मानी जाती है।पात्र की पारिवारिक पृष्ठ भूमि सदैव हमेशा लोगों के सेवा में लगे रहते हैं, ।उनके परिजनों से भाजपा के कर्मठ नेताओं में गिने जाते रहे है। पहले रायपुर जिले के समय में इनके परिवार में जिला सदस्य व अभी जनपद पंचायत में जनपद सदस्य में पदस्थ हैं।
संगठन में अच्छी पकड़_
के लिए बचपन में अर्थात 18 साल की उम्र में ही भाजपा के मंडल में युवा मोर्चा से संगठन की जिम्मेदारी निभाना शुरू किया,सिलसिला जारी रहा। जब गरियाबंद जिला अस्तित्व में आते ही भाजपा मण्डल में अनेकों पद पर कार्यरत रह कर जिम्मेदारी संभाल उसके पश्चात मुझे पूर्व सांसद चन्दू लाल साहू के सांसद कार्यकाल में मुझे सांसद प्रतिनिधि कि जिम्मेदारी दी गई थी, मैं संगठन में तेजी से जोड़ा।इसके बाद जिला में विभिन्न प्रकोष्ठो के कोषाध्यक्ष, सयोजक की जवाबदारी भलीभांति निर्वाह किया,पात्र की सक्रियता के चलते उन्हें प्रदेश कार्यकारिणी में भी शामिल कर लिया गया।वर्तमान में जिला महामंत्री जिम्मेदारी संभाल रहा पात्र भाजपा चुनाव समिति जैसे अहम ओहदे की सदस्य भी रह चुके है।संगठन में अच्छी पकड़ होने का फायदा भी उनकी दावेदारी को मिल सकता है। बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र में भाजपा की गढ़ माना जाता है और सबसे अधिक संख्या में बीजेपी का ही विधान सभा व लोकसभा में लगातार बीजेपी का ही सांसद, विधायक प्रत्याशी बनते आ रहे है । जब मध्यप्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ विधान सभा में सिर्फ एक दो बार अन्य पार्टी के प्रत्याशी को ही अवसर दिया गया होगा। किंतु अब लोकसभा में सांसद प्रत्याशी के लिए बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र से गरियाबंद जिले से चमार सिंग पात्र ने दावेदारी ठोक रहा है।
पात्र पिछड़ा वर्ग से हैं,महासमुंद लोकसभा को लेकर एक वर्ग विशेष की बहुलता को लेकर लगातार दावे किए जाते रहे है कि उसी पिछड़े वर्ग के प्रत्याशी ही जीत दिला सकते हैं।लेकिन लोकसभा के इस सीट पर पिछड़ा वर्ग से माली समाज के व्यक्ति हूं, मुझे भी अवसर दिया जाना चाहिए। चुकी सामान्य वर्ग से अन्य वरिष्ठ लोगों को अवसर प्रदान दिया गया है। लेकिन अभी वर्तमान में मैं माली समाज वर्ग से चमार सिंग पात्र आता हूं , एसे में जातिगत समीकरण के दृष्टिकोण से भी दावेदारी पर विचार किया जा सकता है।
पात्र मांग कर रहा है , रहा आलाकमान के ऊपर तय करना ,अपनी दावेदारी को लेकर चमार सिंग पात्र ने कहा कि मैंने अपना दावेदार प्रस्तुत किया है। मैंने जिला से प्रदेश संगठन में जुड़ा हूं,संगठन के कार्य से प्रदेश भर में आना जाना है।लोक सभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र से समर्थकों की भी मांग थी,इसलिए दावेदारी किया हूं।अब निर्णय लेना आलाकमान पर है,जो भी निर्णय होगा शिरोधार्य करूंगा। मुझे एक बार सिर्फ मौका मिलना चाहिए। बिन्द्रानवागढ़ के क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद सदैव हमेशा मुझ पर कृपा बनी हुई है।ओर उनकी इच्छा है कि इस बार बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र के ही सांसद प्रत्याशी को ही एक बार मोका देना चाहते है। इसी आशा और विश्वास के साथ मैं चमार सिंग पात्र जिला मंत्री व पूर्व सांसद प्रतिनिधि अपने जाति समुदाय व अन्य सभी जाति समुदाय के लोगों के बीच में रह कर ही मैंने राजनीति व समाजसेवी का ज्ञान प्राप्त किया है। मुझे गर्व महसूस यह होती है ,कि मेरे बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र वासियों से मेरा अटूट विश्वास व रीश्ता नाता संबंध जब मैं संगठन से जुड़ा तब से ही उस जगह पर मेरी मान सम्मान बढ़ रही है।यह संबंध अपने परिवारों के वरिष्ठ जनों से चलती आ रही है। मेरे क्षेत्र वासियों ने मेरे परिवार जनों को समाज सेवा करने के लिए राजनीति क्षेत्र में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान और हुबहू अपने कर्तव्य निभाया है। इसी आशा और विश्वास को लेकर मैंने आज अपने महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में सांसद प्रत्याशी के लिए दावेदार ठोक रहा हूं। बस अभी आलाकमान के ऊपर ही रहा तय
करना।
छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार विष्णु देव साय के
अनुपूरक बजट में गरीबों को चहुंमुखी विकास कार्य का लाखों करोड़ों रुपए का बजट पेश करने से जिला मंत्री चमार सिंग पात्र साय सरकार कि काफी तारीफें करते हुए कहा कि – छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ विधानसभा के पटल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा पेश किए गए 12992 करोड़ रुपए के अनुपूरक बजट पर भाजपा नेता जिला मंत्री चमार सिंग पात्र ने अपनी प्रतिक्रिया अभिव्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा सरकार ने पहली बजट में गरीब कल्याण उन्मूलन कार्य जनता के सौगात का पिटारा खोल दिया है।
छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में उन गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गरीबों को पक्का मकान बनाने के लिए लगभग -3800 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए है। किसानों को धान बोनस 3800 करोड़ रुपए तथा छत्तीसगढ़ में पूरे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के मानदेय के लिए 40 करोड़ रुपए का बजट में पारित किया गया है। बेरोज़गारी भत्ता देने के लिए 250 करोड़ रुपए,5 हार्स पांवर तक के कृषि पंपों के लिए निःशुल्क, बिजली के लिए 1123 करोड़ रुपए, और महतारी वंदन के लिए 1200 करोड़ रुपए का बजट में पास किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए चहुंमुखी विकास कार्य के लिए जो
बजट पेश किया गया है, इस विकास कार्य को जिला मंत्री चमार सिंह पात्र ने मील का पत्थर साबित होगा बताते हुए साय सरकार कि सराहना कि है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com