राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल । गरियाबंद -क्षेत्र की लोकप्रिय नेत्रीयों मे से एक स्मृति निरज ठाकुर आज देवभोग आंचल के ग्राम पंचायत कोसोमकानी में कि आगमन इस बीच में कोसमकानी से स्वेच्छा रूप से 32 महिलाओं ने किया कांग्रेस में प्रवेश। इन महिलाओं के कांग्रेस सदस्यता ग्रहण समारोह में भी मौजूद रहे बिन्द्रानावागढ़ विधायक जनक धुव्र मुख्य अतिथि के रुप में विराजमान रहे, मुख्य अतिथियों का ग्रामीणों के द्वारा जोर शोर से किया गया । कांग्रेसी नेताओं को पुष्प गिराकर बड़े भव्य रूप से स्वागत किया गया, तत्पश्चात आज के इस कार्यक्रम सदस्यता ग्रहण समारोह में शामिल हुए कुछ ग्रामीण महिलाओं को कांग्रेस में प्रवेश करने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज कुमार ठाकुर व विधायक जनक ध्रुव ने कांग्रेस में प्रवेश हुए महिलाओं को पुष्प कि माला व कांग्रेस के पंजा छाप निशान गंमचा गले में धारण करवा कर सदस्यता दिलाई गई, कांग्रेस में जो स्वेच्छा पूर्वक प्रवेश कर रही है उन 32 महिलाओं के नाम निम्नानुसार है- कौशल्या कश्यप ,देवेन्द्री कश्यप 3ममता कश्यप ,त्रिवेणी,दिगमति ,ममिता,सुमति,लवनि,ललिता, धनमति , डालोबाई , निलेन्दी ,शकुंतला , दुलेश्वरी , शांति ,सुमित्रा , तिलोतमा , डालिमो , रश्मिता , रैनीबाई ,कल्पना ,भारती ,सुमनी ,सविता ,कुंतला, धिरैबाई ,आंवला ,मंजूला ,खीरमति ,वेतमति ,कैवती ,रैवती आदि
कांग्रेस में सदस्यता ग्रहण समारोह में प्रमुख रूप से – जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज कुमार ठाकुर, बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्रिय विधायक जनक ध्रुव, आशीष पांडे किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव,सूरज शर्मा महामंत्री जिला कांग्रेस, अरूण सोनवानी ब्लाक कांग्रेस महामंत्री, भूपेन्द्र मांझी ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष,पुस्तम बघेल विधानसभा उपाध्यक्ष, अखिलेश बघेल ब्लाक उपाध्यक्ष,धनुराम कश्यप ग्राम पटेल, कैलाश बीसी, दिनेश यादव, दुर्योधन बिसी, दिनेश डोंगरे, ओंकार पात्र, तुलसी कश्यप,कुष्टो राम बिसी, सुभाष डोंगरे, रितिक डोंगरे, तुलसी यदु, सुरेश यदु, पुनीत राम बिसी,इन तमाम ग्रामीण जनों की मौजूदगी में महिला कांग्रेस में प्रवेश कार्यक्रम सम्पन्न हुई।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



