जिले के 8 स्थानों में आयोजित की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर*

*मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत सुनीता ने साझा की प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में जानकारी*

खैरागढ़ 11 दिसंबर 2024//
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिले में आज खैरागढ़ विकासखण्ड के ग्राम बल्देवपुर, घोठिया, आमदानी, देवरी और छुईखदान विकासखंड के अंतर्गत ग्राम जोम, उदान, लंझियाटोला, खुडमुड़ी पहुंची। शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और हितग्राही शामिल हुए।
संकल्प यात्रा के दौरान शिविर में पहुंचे अतिथियों ने कहा कि मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी आपके गांव में खड़ी है। ये मोदीजी की गारंटी है पूरा होगा ही। वर्ष 2047 तक भारत विकसित भारत बनेगा। किसी को भी कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। समाज के अंतिम व्यक्तियों को शासन की प्रमुख योजनाओं से जागरूक कर उन्हें लाभान्वित कर रही है। कहा कि मोदी सरकार की गारंटी वाली गाड़ियों से भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी डिजिटल स्क्रीन, फ्लेक्स और पोस्टर के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाई जा रही है। अतिथियों ने सभी ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। ग्रामीणों में ऐसे व्यक्ति जो शासन की योजना से अब तक वंचित रह गये थे उन्हें लाभान्वित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने अपील किया कि सभी योजनाओं का लाभ पात्रतानुसार अवश्य उठाएं। जिनका पक्का मकान नहीं है उन्हें पक्का मकान मिलेगा। जल जीवन मिशन के तहत हर घर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी द्वारा दिए गए हर गारंटी पूरा होगा। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ पात्रतानुसार अवश्य उठाएं। कार्यक्रम में अतिथियों ने योजना स्टॉल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्टॉल प्रभारी और हितग्राहियों से चर्चा कर योजना का लाभ देने के निर्देश दिए। मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत सुनीता ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में जानकारी दी। वही शिविर के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इसी तरह दो साल का बकाया बोनस, उज्ज्वला योजना आदि के बारे में हितग्राहियों ने अपने विचार व्यक्त किए। शिविर में आए गए ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, वन नेशन वन कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार अपडेशन, सस्ती व अच्छी जेनेरिक दवाई आदि की जानकारी देने के साथ योजनाओं से वंचित हितग्राहियों से आवेदन लिए गए। यहां उनकी समस्याओं का भी समाधान किया गया।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
January 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!