राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल । गरियाबंद-विगत दिवस छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ रायपुर की प्रांतीय बैठक में वन कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष मूलचंद शर्मा,राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक सतीश मिश्रा,संरक्षक फैयाज खान एवं एचबी शास्त्री ने कहा कि वन कर्मचारी संघ एवं शासन के बीच वर्ष 2009 संघ की हड़ताल के दौरान समझौते के फलस्वरुप लघु वन उपज के 180 पदों को उपवन क्षेत्रपाल के लिए स्वीकृत किया जाकर वनपाल से पदोन्नति कर प्रति नियुक्ति द्वारा भरे जाने बाबत समझौता हुआ था। इन्हीं समझौते के आधार पर लगातार 540 वन कर्मचारियों को इसका लगातार पदोन्नति का लाभ मिल रहा था जो अब संविदा भर्ती द्वारा पदों को भरे जाने से नुकसान होगा। प्रांतीय बैठक में संघ ने मांग की है कि यदि उक्त उपवन क्षेत्रपालों हेतु स्वीकृत 180 पदों की भर्ती कार्रवाई निरंतर रूप से की जाती है तो वन विभाग का संपूर्ण हमला गुरुवार 1 फरवरी से लघु वनोपज के समस्त कार्यों का बहिष्कार कर कड़ा विरोध आंदोलन के माध्यम से करने बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जबाबदारी शासन व प्रशासन की होगी। प्रांतीय बैठक में सर्व समिति पश्चात सभी जिला अध्यक्ष को अपने जिलों में बैठकर आहुतकर आंदोलन की तैयारी करने का निर्णय लिया गया है साथ ही एक स्वर में उपस्थित सभी पदाधिकारी द्वारा मूलचंद शर्मा के पदोन्नति होने तक प्रांत अध्यक्ष पद पर बने रहने का निर्णय लिया गया जिसके लिए श्री शर्मा ने सदन के सभी वन कर्मचारियों को आभार व्यक्त किया उक्त बैठक में समस्त समाज अध्यक्षों जिला अध्यक्षों द्वारा अपने जिले के कर्मचारियों की भावनाओं से अवगत कराया गया मंच संचालन अजीत सिंह संभाग अध्यक्ष सरगुजा द्वारा किया गया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



