राजधानी से जनता तक । जिला प्रमुख पवन तिवारी
राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी जी के बताए आदर्शो से युवाओं ने ली प्रेरणा..
कवर्धा । नगर के अग्रणीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में युवा कांग्रेस,एनएसयूआई द्वारा स्वामी विवेकानंद जी का जयंती मनाई।
युवा कांग्रेस कवर्धा विधानसभा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा ने बताया कि स्वामी जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत,महान दार्शनिक,शिक्षाविद रहे।स्वामी जी चाहते थे कि भारतीय युवाओं का धार्मिक,शरारिक, मानसिक, बौद्धिक सर्वांगीण विकास के लिए अथक प्रयास किया।साथ ही उस समय महिला की दयनीय स्थिति देखकर उनके शिक्षा सम्मान के लिए आवाज उठाया।ताकि आदर्श सांस्कृतिक महिला बने,और धैर्यवान,बलवान,वीर पुत्र को जन्म दे। हमारा राष्ट्र और समाज का विकास हो।इस प्रकार स्वामी जी हर क्षेत्र में युवाओं,महिलाओं,जनमानस को एक ऐसी मंत्र दी और भारतीय संकृति को पूरे विश्व में प्रचार प्रसार किया।
उक्त कार्यक्रम में एनएसयूआई अध्यक्ष शीतेष चंद्रवंशी,हेमंत ठाकुर,विक्की लहरे,अमन वर्मा,सोनू कौशिक,मेहुल सत्यवंशी,नरेंद्र वर्मा,राहुल चंद्रवंशी,तुकेश कौशिक,सुमेंद्र चंद्रवंशी,सुभम,देवेंद्र साहू,बृजलाल,सूरज ठाकुर,जीवन बंजारे,इंद्रेश पटेल,कोमल पटेल,निलेश वर्मा सहित सैकड़ों छात्र छात्राए उपस्थित रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



