राजधानी से जनता तक । जिला प्रमुख पवन तिवारी । कबीरधाम । आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही शराब बिक्री करने वाले आरोपी सुखेन्द्र कुमार चंद्राकर के कब्जे से 08 पौवा विदेशी एवं 23 पौवा देशी कुल 31 नग शराब एवं शराब बिक्री रकम 500 रूपये जुमला कीमती 3540 रूपये किया गया जप्त। जिले के कप्तान डॉ0 श्री अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में Asp श्री हरीश राठौर Sdop श्री पंकज पटेल के दिशा निर्देशन में Ti पाण्डातराई जन्मेंजय पाण्डेय के नेतृत्व में पाण्डातराई पुलिस टीम द्वारा अवैध अवैध शराब जुआ,सट्टा एवं नशीली दवाओं व अन्य अपराधिक गतिविधियो के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 11.01.2024 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम धोबघट्टी में आरोपी -सुखेन्द्र कुमार चंद्राकर पिता जलेश्वर चंद्राकर उम्र 39 साल ग्राम धोबघट्टी थाना पाण्डातराई के द्वारा अवैध शराब बिक्री हेतु एक सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरी में 08 पौवा विदेशी शराब कीमती 1200 रूपये एवं 23 पौवा देशी शराब कीमती 1840 रूपये कुल 31 नग कीमती 3040 रूपये शराब बिक्री रकम 500 रूपये जुमला कीमती 3540 रूपये अपने कब्जा में रखे पाये जाने से मौके पर धारा-34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया। आरोपी को हिरासत में लिया गया जिसे कल दिनांक 12.01.2024 को ज्यू. रिमाण्ड पर माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय न्यायालय कवर्धा पेश किया जायेगा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com