ग्राम करमतरा मे जिले का सबसे बड़ा राम चरित मानस यज्ञ का आयोजन

 

9 से 17 जनवरी तक संगीत मय श्रीराम कथा का आयोजन होगा

खैरागढ़। खैरागढ़ ग्राम करमतरा मे नवकुण्डीय राम चरित मानस महायज्ञ एवं संगीत मय राम कथा का आयोजन हो रहा है यह क्षेत्र का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक आयोजन है जिसके कथा वाचक राम बालक दास महात्यागी जामड़ी पाटेश्वर धाम से है इस आयोजन के लिए क्षेत्र के पूरे 40 ग्रामों के जनता के सहयोग मिल रहा है सबसे बड़ा योगदान यज्ञ समिति करमतरा के पदाधिकारी और सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान है जो पिछले 6 महीनों से तैयारी में जुट कर आज जिले के भव्य आयोजन करवा रहे हैँ स्वामी बालक दास जी के द्वारा कथा के दौरान भक्ति के मार्ग,समाज में परिवार में व्यक्ति का जीवन कैसा हो और युवाओं के लिए प्रेरणा प्रदान कर रहे है रोज हजारों की संख्या में भक्त प्रेमीयो की भिड़ जुट रही है प्रथम दिवस में विशाल शोभा यात्रा पूरे गाव में भ्रमण किया गया द्वितीय दिवस में यज्ञ की स्थापना पूजन वंदन के साथ शुरु हुवा रात्रि में मनोरंजन के लिए में दौना मानस परिवार की शानदार प्रस्तुति रही है इसी तरह पाटेश्वर संस्कार वाहिनी के द्वारा गांव में लोगो को जागरूक करने का विशेष प्रयास किया जा रहा है जो लगातार इस आयोजन में आकर अपनी सेवा दे रहे हैँ यह आयोजन 17 जनवरी तक चलेगी इस आयोजन में यज्ञ समिति करमतरा के अध्यक्ष टूम्मन लाल साहू,कोषाध्यक्ष हिरूराम साहू,सचिव दुर्गादास कमड़ी,बोधीराम साहू,शीतल साहू,यशवंत,सालिक राम,प्रेम लाल, कुमार,धनंजय साहू,संयोजक दिनेश गांधीपूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सहित समस्त ग्रामवासी करमतरा पटेश्वर संस्कार वाहिनी अपने तन मन धन से सहयोग प्रदान कर रहे हैँ।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
January 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!