रेस्टोरेंट के किचन में घुसकर कर रहे थे तोड़फोड
नगर में अशाति फैलाने वाले बदमाशों को भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर
गंडई। दिनांक 11.01.2024 को प्रार्थी थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी श्लोक खुटेल एवं आकाश सिंह राजपूत द्वारा रिलैक्श रेस्टोरेंट में खाना खाने आये थे तब नानवेज नही बन पायेगा कहने पर दोनो आरोपियों द्वारा मा बहन की गंदी-गंदी गाली गुफ्तार व जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का व पास में रखे गिलास से मारपीट किया रेस्टोरेंट के संचालक जो उन लोगो को समझा रहा था उसे भी गाली गलौच कर मारपीट किया एवं रेस्टोरेंट के किचन के अंदर घुसकर तोडफोड कर मारपीट किया है जिससे वहा काम कर रहे दो कर्मचारी एवं संचालक को काफी चोटे आयी है कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंडई में अप0क्र0 16/2023 धारा 294,323,506,327,427,458,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में निरीक्षक शिव शंकर गेंदले थाना प्रभारी गंडई के नेतृत्व में नगर गंडई के रिलैक्स रेस्टोरेंट में शराब के नशे में अश्लील गाली गुप्तार कर वहां के संचालक एवं कर्मचारियों के साथ मारपीट करने व रेस्टोरेंट के किचन के अंदर घुसकर वहां रखे समान को तोडफोड कर उपद्रव कर अशांति फैलाने वाले आरोपी (01) श्लोक खुटेल उर्फ सन्नाटा पिता ईतवारी खुटेल उम्र 22 वर्ष साकिन लाखाटोला थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम हाल वार्ड नं. 08 रावणपारा गंडई (02) आकाश राजपूत पिता लक्ष्मीनारायण सिंह राजपूत उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड नं. 09 मस्जिदपारा गंडई को गिरफ्तारी के कारणों को गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर गिरफ्तार किया गया जुर्म अजमानतीय होने से ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



