पिपलाकछार में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित, एडीजे चन्द्र कुमार कश्यप ने छात्रों व ग्रामीणों को सिखाए कानून के गुण

स्वयं के प्रति ईमानदारी ही सफलता की कुंजी-एडीजे कश्यप

खैरागढ़ ////अध्यक्ष आलोक कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के निर्देशानुसार तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ द्वारा ग्राम पिपलाकछार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शासकीय पॉलिटेक्निक खैरागढ़ द्वारा आयोजित एनएसएस कैंप के बौद्धिक सत्र कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार कश्यप द्वारा की गई.
शिविर में ग्राम पिपलाकछार के ग्रामीणों व छात्रों द्वारा कानून के विभिन्न प्रावधानों को लेकर जानकारी प्राप्त की गई. इस मौके पर एडीजे कश्यप ने शिविर में ग्रामीणों को न्याय प्रक्रिया में आ रही मुश्किलों और प्रश्नों को भी सुना और उनका सामाधान बताया गया.
इस दौरान एडीजे कश्यप ने छात्रों को सफलता के संबंध में बताया किहम सभी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, और यह कठिन हो सकता है जब हम अपने लिए जो चाहते हैं उसे हासिल करने में हमें दूसरों की मदद नहीं मिलती है – खासकर जब बात हमारे करियर की आती है। यही कारण है कि स्वयं के साथ ईमानदारी इतनी महत्वपूर्ण है: केवल आप ही जानते हैं कि आपके लिए सबसे अच्छा क्या है, और अपने विचारों और भावनाओं के बारे में खुद को सच्चाई बताकर, आप उस पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं जो वास्तव में मायने रखता है। आगे श्री कश्यप कहा
बच्चे भगवान का रूप माने जाते है। बच्चों का बाल मन शारीरिक एवं मानसिक रूप से अपरिपक्व होता है ऐसे में वे अपने साथ होने वाली अच्छी या बुरी घटनाओं को बेहतर तरीके से व्यक्त नहीं कर पाते। समाज में आपराधिक प्रवृति के कुछ लोग बच्चो के इसी बालपन का फायदा उठाते है एवं बच्चों के साथ यौन-शोषण जैसे कुकृत्यों को अंजाम देते है। मासूम बच्चे इन सभी चीजों के बारे में खुलकर नहीं बता पाते परन्तु इन घटनाओ का बच्चों के बाल मन पर गहरा प्रभाव पड़ता है एवं वे अपने जीवन भर इन सभी चीजों से बाहर नहीं आ पाते। सरकार द्वारा बच्चो के प्रति होने वाले बाल यौन-अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों को कड़ी सजा देने के लिए पॉक्सो अधिनियम लागू किया गया है।
पॉक्सो एक्ट के तहत बच्चों के विरुद्ध यौन अपराधों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान रखा गया है। 18 वर्ष से कम उम्र के बालक व बालिकाओं का सहमति का औचित्य नहीं होता। बाल पीड़ितों व अभियुक्तों के संबंध में तट्स्थ कानून है।
आगे मोटर यान अधिनियम के संबंध में बताया कि जिस कैटेगरी की वाहन होता है उसी केटेगरी का लाइसेंस होना अनिवार्य है साथ ही गाड़ी में बीमा का होना अनिवार्य है ताकि कोई भी एक्सीडेंट होने पर उसकी क्षतिपूर्ति राशि बीमा कंपनी के द्वारा दिया जाता है। चोरी के संबंध में कहा गया कि गलत मंशा से किसी भी चीज को उसके स्थान से हटाना चोरी होता है।
आगे जानकारी देते हुए व्यवहार न्यायाधीश गुरु प्रसाद देवांगन ने कहा कि यदि कहीं कोई समस्या है तो उसका समाधान होता है.
आवश्यकता इस बात की है कि उसकी जानकारी हमें होनी चाहिए. अगर लोगों को अपने अधिकारों की जानकारी होगी तो उसका लाभ अवश्य उठा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि कानूनी जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रत्येक जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और प्रत्येक तहसील में तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण स्थापित है. जिनका लाभ लोगों द्वारा उठाया जा सकता है. जमीन के बंटवारे को समय पर नहीं करवाने से मुकदमों का सहारा लेते हैं. बंटवारा करवाने से जमीन के मालिकों के बीच उनके हिस्से के बारे में पता चल जाता है, जिससे लोगों को न्यायालय तक पहुंचने की नौबत नहीं आती है.
तत्पश्चात पैरा लीगल वालंटियर गोलूदास साहू ने नि:शुल्क विधिक सहायता, नालसा टोल फ्री नंबर 15100, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 आदि के संबंध में बताया गया।
उक्त कार्यक्रम में हेमलाल साहू,शरद कुमार सिंह,डेविड कुमार मार्शल, शशित साहू,कार्यक्रम अधिकारी
राष्ट्रीय सेवा योजना
बलवंत सिंह कोर्राम,अंशु प्रीति कुजूर,प्रकाश चंद्र खरे सरपंच खोमलाल धुर्वे सिंह,पैरा लीगल वालंटियर गोलूदास साहू व बड़ी संख्या में छात्र व ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
January 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!