महिला ने जहर सेवन कर की थी आत्महत्या
आरोपी भूपत वर्मा, बिझवारीन बाई वर्मा एवं तुलेश वर्मा को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में जेल
गंडई। दिनांक 20, 21.06.2023 को दरम्यानी रात्रि में मृतिका रेखा वर्मा उम्र 30 वर्ष ने अपने ससुराल घर ग्राम बाजगुड़ा में कमरा अंदर कीटनाशक जहर का सेवन कर ली थी जिससे मृतिका की मृत्यु हो गयी थी जिस पर थाना छुईखदान में मर्ग कायम कर जांच किया गया मामला महिला से संबंधित होने से पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा. पु. से.) जिला केसीजी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे (रा. पु. से.) एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मामले की सूक्ष्मता से जांच कार्यवाही करने आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया जिस पर जांच दौरान मृतिका के शव का पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान से कराया गया मृतिका के परिजन और ससुराल के परिजनों का बयान लिया गया जांच पर मृतिका के पति भूपत कुमार वर्मा ,सास बिझवारीन बाई वर्मा एवं देवर तुलेश कुमार वर्मा के द्वारा मृतिका के लड़की लड़की 03 बच्चे होने से लड़का बच्चा नही होने से इसी बात को लेकर आये दिन ताने मारकर गाली गलौज ,लड़ाई झगड़ा एवं मारपीट कर मानसिक और शारिरिक रूप से प्रताड़ित करना जिससे मृतिका परेशान होकर जहर सेवन कर आत्महत्या करने पाए जाने से आरोपी पति,सास एवं देवर के विरुद्ध थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 09/2024 धारा 306,34 भा. द. स. कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान वरिष्ट अधिकारियों के मार्ग दर्शन में आरोपी भूपत वर्मा , सास बिझवारीन वर्मा एवं देवर तुलेश कुमार वर्मा को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ किया गया आरोपीयो के द्वारा मृतिका को लड़की लड़की बच्चा होने एवं लड़का बच्चा नही होने खिन्न होकर आये दिन ताने मारकर गाली गलौज कर व पति के द्वारा मारपीट कर मानसिक व शारिरिक रूप से प्रताड़ित करना अपना अपना जुर्म स्वीकार किये आरोपी भूपत वर्मा पिता कमलराम वर्मा उम्र 33वर्ष ,बिझवारीन वर्मा पति कमलराम वर्मा उम्र 59 वर्ष एवं तुलेश कुमार वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी बाजगुड़ा थाना छुईखदान के विरुद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने से आज दिनांक 13/01/2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे ,आर. सुशील साय पैंकरा, आर. उदय बरेठ का योगदान रहा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



