*विभागीय संयुक्त दल की कार्यवाही, 70 कट्टा अवैध धान जब्त*
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, 13 जनवरी 2024
कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान संग्रहण और परिवहन पर सतत कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में शनिवार को पंडरिया गंडई के दुकान में छापेमारी कर 70 कट्टा अवैध रूप से भंडारित धान जप्ती की कार्यवाही की गई।
कलेक्टर श्री चन्द्रकान्त वर्मा के निर्देशानुसार जिला खाद्य अधिकारी, सहायक पंजीयक, नोडल अधिकारी सहकारी बैंक के संयुक्त टीम के द्वारा पंडरिया गंडई के व्यापारी नारायण शर्मा के दुकान में छापामारी किया गया। कार्यवाही में 70 कट्टा अवैध भंडारित धान को प्रकरण बनाकर जप्त किया गया। संयुक्त दल में जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, सहायक पंजीयक रघुराज सिंह, सीसीबी नोडल आलोक शर्मा शामिल थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
Post Views: 146



