राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल ।गरियाबंद – महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी दावेदार चमार सिंग पात्र का जानेमाने बड़े बड़े दिग्गजों का अपार समर्थन मिल रहा है। इस बीच आज पडरा माली समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता, रक्तदान सेवा समिति के संचालक तथा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता व भाजपा पार्टी में अनेक पदों में कार्य कर चुके शंकर लाल नागेश ने भी पात्र जी के साथ सहृदय से गले लगा कर अभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे यथार्थ में जितने संभव हो सकता है पुरी कोशिशें लगा दूंगा ओर आपकी सेवा में सदैव हमेशा तत्पर रहते हुए अपना कर्त्तव्य निभाऊंगा। आज मुझे बहुत गर्व महसूस हो रही है कि ग्रामीण क्षेत्रों में हम छोटे से आम जनता को राजनीति क्षेत्र में जनता कि सेवा करने में मौके दिए जा रहे हैं। जैसे कि आप जानते है हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी का भी गृहग्राम में ही जीवन व्यतीत करते हैं। चुकी गांव कि वातावरण, परिवेश,खान पान,रहन सहन कुछ अलग ही आनंद आता है। उसी तरह हमारे बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र में जन्म पला बढ़ा सांसद प्रत्याशी दावेदार चमार सिंग पात्र भी इसी तरह से ग्रामीण जनों के सबके बीच में रह कर समाज, शिक्षा, राजनीति व धार्मिक संस्कृति को अपने जीवन में उतारा है। शंकर लाल नागेश ने कहा कि बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र में जितने भी पडरा माली समाज का माता, भाई, बहनों, बुजुर्गो व युवाओं का अपार समर्थन मिल रहा है। चुकी माली समाज कि एकता में अनेकता होती है, और इस बार बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र में जितने भी पडरा माली समाज के वोटर है, पूरी उम्मीद लगा कर के ही माली समाज का पुत्र को ही समर्थन मिल रहा है।
शंकर लाल नागेश ने कहा कि भाजपा में सुर्खियों पर बहुचर्चित चमार सिंग पात्र ने 25 साल तक पार्टी में रहकर निस्वार्थ भाव से पूरी तन मन धन से हर कार्य में शामिल होते हैं, यहां तक कि वह अपने निजी घरेलू कामकाज को छोड़कर भी प्रदेश पार्टी के निर्देशन पर चाहें गरियाबंद, राजिम, रायपुर, महासमुंद में बैठक की आयोजन रखीं भी जाती थी, तो चमार सिंग पात्र स्वयं के बस किराय से मीटिंग में शामिल होने सुनिश्चित किया करते थे।जब से छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा सरकार बनते आ रही है तब से इन्होंने अपने क्षेत्रों में चाहे विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी पूर्वक बुखूबी से भाजपा पार्टी में कार्य गति विधियां को निभाता हुए आ रहा है।
आज जब अपनी जनता की सेवा करने के लिए मैदान में उतारू हुआ है तो लगभग 25से 26 हजार भाजपा पार्टी के पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं का अपार समर्थन मिल रहा है। यदि हाईकमान के द्वारा इन्हें टिकट नहीं दिया जाता है तो 25-26 हजार पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी पार्टी छोड़ने में मजबूर होंगे। सिर्फ एक ही बार मौका दिया जाए। यही हम सभी बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र वासियों का आग्रह है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



