राजधानी से जनता तक । जिला प्रमुख पवन तिवारी । कबीरधाम । श्री हरि ॐ शिक्षण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांडातराई के द्वारा विद्यालय के स्काउट गाइड के लिये 13 से 14 जनवरी 2024 तक दो दिवसीय एडवेंचर व पैदल हाईक कार्यक्रम आयोजित किया गया! स्काउट मास्टर लवकेश गुप्ता, संजू जायसवाल एवं गाइड कैप्टिन चित्ररेखा झारिया, छवि सिन्हा के नेतृत्व में 145 स्काउट गाइड ने एडवेंचर एवं हाईक कार्यक्रम बढ़चढ़ कर भाग लिया।
इस कार्यक्रम में विशेष रुप आमंत्रित जिला संगठन आयुक्त स्काउट अजय चंद्रवंशी एवं रोवर लीडर विजय कुमार साहू ने स्काउट गाइड को एडवेंचर व हाईक सम्बंधित आवश्यक जानकारी दी। विद्यालय के व्यस्थापक श्री अनिल दास गुप्ता के निर्देशन व मार्गदर्शन में विद्यालय प्रतिवर्ष कि भांति इस वर्ष भी स्काउट गाइड के विद्यार्थियों के लिये एडवेंचर व हाईक जैसे साहसिक गतिविधियां आयोजित किया गया ताकि बौद्धिक विकास, मानसिक विकास, शारीरिक विकास एवं आध्यमिक विकास हो सके! गुप्ता जी ने बताया कि स्काउट गाइड हाईक सर्वप्रथम बस से कोदवागोडान के दीनदयाल वनवासी आश्रम गया जहाँ बच्चों के दैनिक दिनचर्या को देखा व समझा ततपश्चात् डोंगरीगढ़ गया जहाँ पहाड़ पर विराजित माँ काली माता का दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त कर वनवासी आश्रम डोंगरीगढ़ में भोजन प्राप्त कर पैदल हाईक के माध्यम से खुड़िया बांध के लिये रवाना हुये! स्काउट गाइड ने खुड़िया बांध का विशाल दृश्य देखा व अवलोकन किया तत्पश्चात बस से गौरकापा के शनिदेव मंदिर जाकर दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त कर एडवेंचर व हाईक कार्यक्रम सकुशल समापन हुआ! इस कार्यक्रम में प्राचार्या श्रीमति सुमन गुप्ता,श्रीमती सुचिता गुप्ता,ओमकार चंद्रवंशी, महेंद्र साहू, दद्दू मानिकपुरी, किशन चंद्रवंशी,वीणा गुप्ता, दुर्गा चंद्रवंशी शामिल थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



