कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम, छ.ग.  कक्षा 10 वी एवं 12 वी के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए अभिप्रेरण

राजधानी से जनता तक । जिला प्रमुख पवन तिवारी ।  कबीरधाम । कार्यक्रम का आयोजन 

मेधावी विद्यार्थियों का एक दिवसीय प्रावीण्यता उन्नयन कार्यक्रम विषयक !

प्रावीण्यता उन्नयन, परामर्श, समाधान एवं उत्प्रेरण सत्र जिले के समस्त शासकीय हाई / हायर सेकेडरी विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2023-24 में अध्ययनरत विद्यार्थी जो छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल हाई / हायर सेकेडरी प्रमाण पत्र परीक्षा 2024 में प्रविष्ट होंगे तथा राज्य के मेरिट सूची में जिनके स्थान अर्जित करने की संभावना है, ऐसे मेघावी विद्यार्थियों का एक दिवसीय प्रावीण्यता उन्नयन, परामर्श, समाधान एवं अभिप्रेरण सत्र का आयोजन दिनांक 16.01.2024 दिवस मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है ।

यह उत्प्रेरण सत्र मान. कलेक्टर जनमेजय महोबे एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी मान. संदीप अग्रवाल द्वारा विद्यार्थिओं को स्व अनुभव प्रेरक प्रसंग व मार्गदर्शन सह अभिप्रेरणा से विद्यार्थी लाभान्वित हुए। इस क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी एम्.के.गुप्ता, सहायक संचालक द्वय डी.जी. पात्रा, यु.आर. चंद्राकर एवं प्रशासक सतीश यदु द्वारा अनुभव आधारित सफलता के सूत्र पर चर्चा करते हुए परीक्षोपयोगी टिप्स एंड ट्रिक्स प्रदान किया गया !

जिले के शासकीय हाई व हायर सेकेडरी विद्यालयों से गूगल फार्म के माध्यम से कक्षा 10 वी एवं 12 वी के प्रतिभावान विद्यार्थियों की प्रविष्टियां आमंत्रित कर 449 प्राप्त प्रविष्टियों से मेरिट क्रम 26 तक चयन उपरांत कक्षा 10 वी के 100 एवं एवं 12 वी के 100 कुल 200 मेधावी विद्यार्थियों को विषयवार एवं संकायवार परीक्षा उपयोगी Tips and Tricks session संचालित किया गया ! जिला मुख्यालय कबीरधाम में दिनांक 16.जनवरी 2024 दिवस मंगलवार को प्रातः 10:00 से सायं 05.00 बजे तक स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मिडियम स्कूल कवर्धा (न्यू सर्किट हॉउस कवर्धा के सामने) यह उत्प्रेरण कार्य जिले के विभिन्न विद्यालयों के विषय विशेषज्ञों द्वारा जिले के सफल व्यक्तित्व की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ! जिला कार्यालय से जिला शिक्षा अधिकारी एम्.के.गुप्ता सहायक संचालक , यू. आर. चंद्राकर एवं सतीश कुमार यदु एम्.आई.एस., प्रशासक द्वारा प्रथम सत्र में मार्गदर्शन दिया गया ! द्वितीय सत्र से जिले के शासकीय विद्यालयों में पदस्थ विषय विशेषज्ञों विषय विशेषज्ञों अंग्रेजी के व्याख्याता संजय कैवर्त, के.आर. साहू हिंदी के व्याख्याता लक्ष्मण मिरी, संस्कृत अमित मिश्रा व्याख्याता, वाणिज्य नीलम यदु, व्याख्याता श्रीमती पूनम तिवारी विज्ञान, समा. विज्ञान एवं कला के लिए व्याख्याता पी.एस. भुआर्य, रोहित बिसेन, कला संकाय, तुषार सिंह ठाकुर भौतिक शास्त्र, जीव विज्ञान श्रीमति नीलिमा जनार्दन, राहुल मिश्रा रसायन शास्त्र, रोहित जायसवाल गणित विषय पर टिप्स एंड ट्रिक्स विद्यार्थिओं से शेयर किए ! संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन सतीश यदु द्वारा किया गया। दो सत्रों के आयोजन के दौरान प्रतिभागियों के लिए स्वल्पाहार व दोपहर का भोजन व्यवस्था जिला कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया गया ! समय अंतराल में ख्यातिलब्ध मोटीवेटर के प्रेरणास्पद विडिओ क्लिप्स से विद्यार्थियों को अभिप्रेरित किया गया !

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल हाई स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा 2023 में राज्य के मेरिट सूची में स्थान अर्जित करने वाले कबीरधाम जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को कक्षा बारहवीं के छात्र पंकज साहु ने स्वयं के सफलता का अनुभव साझा करने आमंत्रित किया गया ! समापन समारोह से पूर्व विद्यार्थिओं से फीड-बैक लिया गया !

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
January 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!