शिविर में केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुचायेंगे
लाभान्वित हितग्राहियों से भी करेंगे संवाद, बताएँगे सफलता की कहानी
खैरागढ़, 17 जनवरी 2024// विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के दोनों विकासखंड के ग्राम पंचायतों में रोजाना पहुंच रही है। इसी कड़ी में गुरुवार 18 जनवरी को खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत महरूमकला, मरकमटोला, बरगांव नवागांव व गातापार जंगल और छुईखदान विकासखंड के ग्राम पंचायत भोरमपुर, लक्ष्मणपुर, उदयपुर व आमाघाटकादा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाकर हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे। इसी उद्देश्य से खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन का क्रम निरंतर जारी है।
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशानुसार शिविर के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। शिविर में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम स्थलों में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टॉल भी लगाया जाएगा। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आम जनता को योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी

Author: Rajdhani Se Janta Tak



