राजधानी से जनता तक । रायगढ़ । जूटमिल पुलिस ने धोखाधड़ी और कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन में आरोपी मदन प्रसाद धनुहार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। वह सिवान (बिहार) के निवासी हैं और नकली फफूंदनाशक नेटियों दवा के निर्माण के आरोप में आरोपित हैं। कृषि विभाग के कीटनाशी निरीक्षक उसत राम पटेल और उनकी टीम ने 17 नवंबर 2022 को अपनी टीम के साथ थाना जूटमिल क्षेत्र अंतर्गत सहदेवपाली के मदन प्रसाद धनुहार के फर्म में नकली कृषक औषधि निर्माण की सूचना पर छापेमार कार्रवाई की।

इसमें बायर क्रॉप साइंस लिमिटेड कंपनी के उत्पाद नेटियों फफूंदनाशक दवा की नकली पेकिंग और दवा का भंडार बरामद किया गया, जिसे किसानों के द्वारा फसलों में फफूंदजनित बीमारी के उपचार के लिए प्रमुख रूप से उपयोग किया जाता है। कृषि विभाग की टीम ने 15 मार्च 2023 को कीटनाशी निरीक्षक प्रतिवेदन के आधार पर 500-250 ग्राम पैकेजिंग आदि के नकली सामानों की जब्ती की। उसके बाद, जूटमिल पुलिस ने आरोपी मदन प्रसाद धनुहार पर धोखाधड़ी का आरोप पंजीबद्ध किया।
मदन प्रसाद धनुहार बिहार के सिवान जिले के निवासी थे, लेकिन उनकी गिरफ्तारी के बाद वह फरार हो गए और निवास बदलते रहे। थाना प्रभारी रामकिंकर यादव ने मुखबिरों की मदद से आरोपी की खोज की, जिससे आरोपी को सहदेवपाली में गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर विचार-विमर्श के बाद उन्हें जूटमिल पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया, और उनपर धोखाधड़ी और कॉपीराइट एक्ट की धारा 63,64 में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। माननीय न्यायालय से न्यायिक रिमांड प्राप्त होने के बाद, आरोपी को जेल में भेजा गया

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com