अधिक रेट पर शराब बेचने पर सेल्समेन को हटाया गया
अभिषेक सिंह ठाकुर
राजधानी से जनता तक। भानुप्रतापपुर। मिली जानकारी के अनुसार अधिक रेट पर शराब बेचते पकड़े जाने पर सेल्समेन को हटा दिया गया है।इस सम्बंध में आबकारी विभाग से संपर्क करने पर सम्पर्क नही हो सका लेकिन भानुप्रतापपुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के सुपरवाइजर प्रदीप ध्रुव ने बताया है कि शराब दुकान में सेल्समेन द्वारा निर्धारित दर से अधिक पर शराब बेच रहा था। जिसे आबकारी विभाग ने सेल्समेन को नौकरी से हटा दिया है।
गांव में धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब,आबकारी की व्यवस्था पर लग रही प्रश्न चिन्
भानुप्रतापपुर। क्षेत्र में जमकर अवैध शराब की बिक्री हो रही हैं। जिसके चलते समाज में आबकारी की व्यवस्था पर प्रश्न चिन्- लगा रही है। क्षेत्र में खुलेआम हो रही अवैध शराब की बिक्री से जहां गांवों का माहौल खराब हो रहा है, वहीं युवा पीढ़ी भी नशे की आदी होती जा रही है। ऐसा भी नहीं है कि अवैध शराब के कारोबार की जानकारी आबकारी विभाग को न हो, लेकिन जानकारी के बाबजूद भी अवैध शराब की बिक्री पर लगाम न लगने से विभाग की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में खड़ी होती दिखाई दे रही है। जबकि पुलिस अपनी भूमिका निभा रही है लगातार अवैध शराब पर नजर बनाए हुई है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



