राजधानी से जनता तक । देवभोग । चरण सिंह क्षेत्रपाल । ओडिसा से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर अवैध रूप से विक्रय करने वाला आरोपी आबकारी के हथ्थे चढ़ा।बाइक व 18.3 लीटर शराब के साथ पकड़ाए आरोपी को जेल भेजा गया।
अवैध शराब बिक्री के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही आबकारी विभाग को एक और सफलता मिली।जिला आबकारी अधिकारी ए के सिंह के निर्देश पर आबकारी उप निरीक्षक नागेश राज श्रीवास्तव की टीम आज धारनीबहाल के पास चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी।उसी दरम्यान एक दुपहिया वाहन की जांच किया,जिसमे 24 नग बियर,15 पव्वा विस्की मिला।बाइक समेत अवैध शराब को आरोपी अशोक प्रधान उम्र 25 वर्ष निवासी चिचिया को गिरफ्तार किया गया।जप्त मशरूका की कूल कीमत 46 हजार बताई गई है। उपनिरिक्षक नागेशराज श्रीवास्ताव ने बताया कि,आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 34(2) व36 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर रिमांड में लिया गया है। इस कार्यवाही में आरक्षक पीतांबर चौधरी,सैनिक पदमन साहू,मिथलेश सिन्हा, शैलेन्द कश्यप, गावर्धन सिन्हा की भूमिका अहम रही है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



