राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल । गरियाबंद । महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लिए सांसद प्रत्याशी दावेदार चमार सिंग पात्र को बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र से पडरा माली समाजों के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का अपार समर्थन मिल रहा है, साथ ही गांवों – गांवों में पडरा माली समाज लोगों द्वारा बहुत ही प्रशंसा तथा खुशियों का माहौल बना हुआ है। इस परिपेक्ष में आज पडरा माली समाज का वरिष्ठ कार्यकर्ता गोवर्धन बिसी ने कहा कि बहुप्रतीक्षित के उपरांत आज बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र में पहली बार महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी दावेदार बना है, पडरा माली समाजों में ही नहीं बल्कि अन्य जाति समुदायों के लोगों द्वारा भी जोरदार समर्थन मिल रहा है , तथा काफी प्रशंसाए भी कर रहे है। चमार सिंग पात्र पडरा माली समाजों में बहुमूल्य रत्न हीरा की तरह चमकने वाला समाज का पुरुष है।जिस प्रकार आकाशगंगा में जुगनू तारें अपने सुंदर रोशनी अंधेरे रात में आकाश गगन पर टिमटिमाती हुई रोशनी परावर्तित होती है,उसी तरह से चमार सिंग पात्र भी भाजपा पार्टी में व अपने समाज में उजाला कर विकास की गति को आगे बढ़ने में प्रकाश विकसित करते हुए एक उभरती हुई सर्वोत्तम समाज कि अग्रसर किया है, इसी लिए आज समाज में ही नहीं बल्कि अन्य जाति समुदाय के लोगों द्वारा भी काफी प्रशंसाए की जा रही है। इस खुशी में गोवर्धन बिसी ने अपने मुख से चमार सिंग पात्र का बखान करते हुए कहा कि पीढ़ी दर पीढ़ी चलते आ रही है,पार्टी में शामिल हो कर बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र से पडरा माली समाजों का लगभग 80% वोट सिर्फ ही सिर्फ भाजपा सरकार कि पक्ष में ही वोटिंग किया जाता है। आज उन्ही समाजों का व्यक्ति चमार सिंग पात्र हैं जो कि 80% वोटर्स हैं।वह अपने समाजों के बल बुते, समर्थन पर मैदान में उतारना चाहते है, पडरा माली समाजों के जितने भी दिग्गज समाज सेवी महा रथी है तन मन और पूरे आत्मविश्वास से पूर्ण समर्थन करने के लिए हर एक व्यक्ति से भेंट मुलाकात हो रही है। और धीरे -धीरे अधिक से अधिक संख्या में लोग जुड़ते जा रहे हैं।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



