राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल । गरियाबंद – देवभोग विकास खण्ड के अनुविभागीय राजस्व विभाग में लंबे समय तक पदस्थ स्टेनोग्राफर सांतनु बांधे को आज देवभोग युवामोर्चा मण्डल के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य के धार्मिक नगर राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित कुमार साहू जी देवभोग क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान व 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम जी का मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम आयोजित कि जानी है। इस लिए उन्होंने देवभोग क्षेत्र के प्रभु जग्गनाथ मंदिर का साफ सफाई कार्य में शामिल हो कर उन्होंने क्षेत्र के किसानों ,व आम नागरिकों से भेंट मुलाकात करने के दरम्यान अनुविभागीय राजस्व कार्यालय में पदस्थ स्टेनोग्राफर बांधे के बारे में यह शिकायत बताई गई है, कि जब किसी व्यक्ति को अनुविभागीय राजस्व कार्यालय में किसी जरूरी कार्य जैसे पैशी, पट्टा व अन्य कार्य के लिए 4-5 दिन आफिस का चक्कर लगाना पड़ता रहता है ।
कोई भी कार्य सही वक्त पर नहीं हो पाता, पूरी दिन भर गरीब किसानों व आम नागरिक जनों को एसडीएम कार्यालय में समय अधिक व्यतीत करना पड़ता है। इस लिए आज सभी किसानों ने देवभोग युवामोर्चा मण्डल के कार्यकर्ताओं से अपनी समस्याएं विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान में को अवगत करवाईए गए थे, जिससे युवा मोर्चा मंडल व भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की समस्या को लेकर देवभोग क्षेत्र में पधारे हुए राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित कुमार साहू जी को युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष देवभोग के लेटर पैड में लिखित माध्यम से एसडीएम स्टेनोग्राफर सांतनु बांधे को स्थानांतरित करने हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं व युवामोर्चा मण्डल कार्यकर्ताओं ने मिलकर सामुहिक रूप से बांधे स्टेनोग्राफर को स्थानांतरित करने के लिए ज्ञापन पत्र सौंपा गया है । ज्ञापन पत्र सौंपे जाने समय प्रमुख रूप से – भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुंजबिहारी बेहेरा, जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष देशबन्धु नायक, मंडल अध्यक्ष झाखरपारा सीता राम यादव,अजजा मोर्चा अध्यक्ष लैबानों ध्रुव, भाजपा युवा मोर्चा देवभोग मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर मांझी, युवा मोर्चा महामंत्री केदार नागेश, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष झाखरपारा दुष्यंत पात्र,लिलेश कुमार डोंगरे,खिरसागर बिसी, शंकर नागेश, चमार सिंग पात्र,मिलाप सिंह ठाकुर, जितेन्द्र सिन्हा, गजानन कश्यप आदि व अन्य सभी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता सहित मौजूद रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



