राजधानी से जनता तक । मस्तूरी । थाना पचपेड़ी पुलिस ने एक अवैध शराब बिक्री मामले में कार्रवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम रामनारायण कुर्रे है जो ग्राम जलसो मस्तूरी का रहने वाला है पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर रामनारायण कुर्रे के कब्जे से कच्ची महुआ शराब 8 लीटर 800 मिली.को जब्त किया। जो अवैध बिक्री करने के नियत से रखा था। कुल मात्रा 08.800 लीटर कीमती 1750 रुपये की शराब को बेचते हुए उस पर आबकारी एक्ट 34(2) अधिनियम के तहत कार्रवाही की गई। पूरी कार्यवाही में थाना पचपेड़ी के प्रभारी उनि. ओमप्रकाश कुर्रे ने इस कार्रवाई में प्रमुख भूमिका निभाई, और इसमें प्रधान आरक्षक लक्षमण सिंह, आरक्षक अश्विनी पटेल, और म. आरक्षक नीता विशेष योगदान दिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



