संभागायुक्त श्री सत्यनारायण राठौर ने धान खरीदी पर ली कलेक्टर्स की वर्चुअल बैठक
8 प्रकरण में 350 क्विं.अवैध धान जप्त, 2457 किसानों से 173 हेक्टेयर रकबा का हुआ समर्पण
ज्यादा रकबा वाले किसान को पहला, दूसरा और तीसरा टोकन दे सकते है, परन्तु कम रकबा में तीसरे टोकन पर परीक्षण करें- संभागायुक्त
व्यापारी, बिचौलिये और कोचिये के अवैध धान पर कार्यवाही कर, बिक्री को रोकें -संभागायुक्त
////खैरागढ़ छुईखदान गंडई////दुर्ग संभागायुक्त श्री सत्यनारायण राठौर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपार्जन के शेष दिनों में धान खरीदी की स्थिति पर सभी जिलों के कलेक्टर की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी, अवैध धान पर नियंत्रण, धान उठाव, बारदाना की स्थिति और चावल जमा की गति आदि की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने उपस्थित होकर जिले की जानकारी दी।
*पटवारियों को उपार्जन केंद्रों में बैठाएं, अवैध धान टोकन और बिक्री को रोकें- श्री राठौर*
दुर्ग संभागायुक्त श्री सत्यनारायण राठौर ने वर्चुअल बैठक में धान उपार्जन पर कलेक्टर्स को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व विभाग के पटवारियों को उपार्जन केंद्र में बैठाएं और अवैध धान टोकन और बिक्री को रोके। आगे कहा कि ज्यादा रकबा वाले किसान को पहला, दूसरा और तीसरा टोकन जारी हो सकता है, परन्तु कम रकबा पर तीसरे टोकन पर सूक्ष्मता से परीक्षण करें। उन्होंने ये भी कहा को पात्र किसानों को केंद्रों में कोई असुविधा न होने पाए। अभी धान खरीदी में 7 दिन शेष है, जिले अन्तर्राज्यीय बार्डर चेक पोस्ट को सतर्क करते हुए अवैध धान परिवहन पर सख्त कार्यवाही करें। इस दौरान उन्होंने धान उठाव और कस्टम मिलिंग से चावल जमा पर तेजी लाने निर्देश दिए। इसके साथ खरीदी केंद्रों में सतर्कता, धान रकबा समर्पण करने, बारदाना की उपलब्धता आदि अन्य के संबंध में समीक्षा की और सभी जिलों को बेहतर प्रदर्शन के निर्देश दिए।
*8 प्रकरण में 350 क्विं.अवैध धान जप्त, 2457 किसानों से 173 हेक्टेयर रकबा का हुआ समर्पण*
बैठक में संभागायुक्त श्री राठौर ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश देते हुए कहा कि व्यापारी, बिचौलिये और कोचिये के धान पर कार्यवाही कर, अवैध बिक्री को रोकें। आगे कहा कि लक्ष्य के 100 प्रतिशत से अधिक खरीदी पर धान का उठाव रुक जाएगा, इसलिए शेष 7 दिवस में बिक्री को नियंत्रित करें। बैठक में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने जानकारी दी कि जिले में अभी तक संयुक्त दल के द्वारा अवैध धान पर कार्यवाही करते हुए 8 प्रकरण बनाकर 350 क्विंटल धान जप्त किया गया। आगे बताया कि जिले के 2457 किसानों से 173 हेक्टेयर रकबा समर्पण की कार्यवाही की गई।
*कलेक्टर ने अवैध धान को रोकने और सख्ती से कार्यवाही करने दिए निर्देश*
वर्चुअल बैठक के बाद कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने विभागीय अधिकारियों को वर्चुअल बैठक में दिए गए निर्देश के अनुसार कार्य करने और अवैध धान पर सख्ती से कार्यवाही करने कहा। बैठक में एसडीएम रेणुका रात्रे, जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, डीएमओ चंद्रपाल दीवान, सहायक पंजीयक रघुराज सिंह, सीसीबी नोडल आलोक शर्मा, तहसीलदार प्रीति लारोकर, मोहन लाल झारिया आदि अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



