राजधानी से जनता तक । जिला प्रमुख पवन तिवारी । कबीरधाम । भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के श्रमिक कल्याण संघ और मजदूर कल्याण संघ की आपस में हुई सहमति बता दें कि भोरमदेव सरकारी शक्कर कारखाना के श्रमिक मेंटेनेंस सीजन सितंबर 2023 में अनिश्चितकालीन हड़ताल चले जाने के फल स्वरुप कारखाना प्रबंधन और यूनियन के बीच की गई समझौता लिखित आश्वासन देकर हड़ताल को खत्म न कर स्थगन किया गया था जो आज मांगों को लेकर 3 माह पूर्ण हो चुका है जिसमें पूर्ण सहमति नहीं मिली है ।
अंततः कारखाना के दोनों यूनियन संयुक्त रूप से हड़ताल में जाने की सहमति बना ली गई है बता दे की कारखाना में स्वीकृत रिक्त पद पर कार्यरत कर्मचारियों का पद के अनुरूप तनख्वाह लेने की मांग सतत जारी है जिसको लेकर श्रमिक मजदूर सभी अपने कमर कस लिए हैं और कारखाना की अड़ियल रवैया को देखते हुए अपने मांग पर अटल रहेंगे बता दे की दो माह का लिखित आश्वासन देने के बावजूद हमारे मांगों पर कोई निर्णय नहीं दिया टीवीगया है प्रबंधन द्वारा, इसलिए हमारा संयुक्त यूनियन आगामी 23 जनवरी 2024 को हड़ताल करने के लिए बाध्य रहेंगे ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



