छुईखदान पुलिस ने सट्टा लिखते आरोपी को किया गिरफ्तार सट्टा पट्टी एवं 1380 रूपये नगदी रकम को किया जप्त
छुईखदान ! पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे के निर्देशन में लालचंद मोहले के साथ मिलकर, सट्टा जुआ पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने के लिए कड़ी कार्यवाही की है। इस अभियान के तहत 18 जनवरी को छुईखदान क्षेत्र में फुटबॉल ग्राउंड पर हुई कार्यवाही के दौरान, आरोपी चमन वैष्णव को गिरफ्तार किया गया है।
आरोप: चमन वैष्णव द्वारा सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया
आरोपी चमन वैष्णव, जिनकी आयु 26 वर्ष है, ने छुईखदान थाना क्षेत्र में फुटबॉल ग्राउंड पर सट्टा जुआ के खिलाफ गैर-कानूनी क्रिया करते हुए पकड़ा गया। उससे सट्टा पट्टी एवं नगदी रुपये 1380/- जप्त किए गए।
गिरफ्तारी और कार्यवाही:
आरोपी चमन वैष्णव को गिरफ्तार कर थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 23/2024 धारा 06 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत पंजीबद्ध किया गया है।
समर्पित पुलिस अधिकारीयों का योगदान:
इस कड़ी कार्यवाही में प्रमुख योगदान देने वाले पुलिस अधिकारीयों में प्रधान आरक्षकगनपत नायक, आरक्षक मुनेंद्र ठाकुर, आरक्षक. विनोद पोर्ते, आरक्षक दिलीप निषाद, आरक्षक उदय बरेठ शामिल हैं।
इस प्रतिबंध अभियान के माध्यम से पुलिस ने सट्टा जुआ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अपराधियों को बदले में नया संदेश दिखाने का निर्णय किया है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



