लेक्टर ने समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा ली
खैरागढ़, 19 जनवरी 2024// कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर जिले में प्रधानमंत्री जनमन योजना विकसित भारत संकल्प यात्रा, धान खरीदी, गणतंत्र दिवस की तैयारी एवं शासन की प्रमुख योजनाओ की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने और नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्रता दिवस को धूमधाम से मानने सम्पूर्ण तैयारिया समय में पूर्ण करने संबंधित विभाग को निर्देशित किए। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा की गणतंत्र दिवस में विभागो द्वारा झांकी निकाली जानी है, जिसके लिए वाहन हेतु परिवहन विभाग से समन्वय कर वाहन की व्यवस्था करे।
इस अवसर एसडीएम राजस्व खैरागढ़ श्री प्रकाश राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आभा तिवारी, एस डी एम राजस्व छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे, डिप्टी कलेक्टर श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू सभी तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से एजेंडावार समीक्षा की, जिसमे पीएम आवास में जिले को प्राप्त आवास का लक्ष्य एवं उनकी स्थिति दोनों विकासखण्डों में प्रगति पर चर्चा की गई, साथ ही मनरेगा योजनांतर्गत अभिसरण में स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी एवं आयुष्मान भारत योजना में जिले की स्थिति जाना। इस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 77.23 प्रतिशत का लक्ष्य एवं राज्य में 14 स्थान होना अवगत कराया गया। उन्होंने सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन, राष्टीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, राष्टीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, राष्टीय मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, राष्टीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पूरक पोषण आहार योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महिला सशक्तिकरण, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, जल जीवन मिशन की विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि योजनांतर्गत जिले के बसाहटों में रहने वाले परिवारों को विभिन्न योजनाओं से पात्रतानुसार लाभान्वित करें। उन्होंने योजना के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विकासखंडवार ग्राम पंचायतों में किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र शासन की महत्वपूर्ण योजना है। सभी अधिकारी इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए विशेष तौर पर कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से जनसामान्य को केन्द्र शासन की योजना से अधिक से अधिक लाभान्वित करने के लिए कहा।
इसी प्रकार उन्होंने विगत दिनों कटेमा दौरा के दौरान संबंधित विभागो को दिए गए आवशयक निर्देशों का पालन करने, कटेमा को वन ग्राम से राजस्व ग्राम हेतु प्रस्ताव भेजने, सभी विभागो को एक वर्ष का कार्य योजना बनने, सभी स्कूली विद्यार्थियों के जाति प्रमाण बनने संबंधित विभागो को निर्देशित किए इसके अलावा राजस्व विभाग को जिले के छात्रावासो में आवश्यक निरीक्षण हेतु निर्देश दिए।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



