गोपालपुर में भी है कारोबार, रायगढ़ में भी जारी है कार्रवाई
राजधानी से जनता तक । रायगढ़ । मां काली एलॉयज और उद्योगपति बंटी डालमिया के ठिकानों पर इन्कम टैक्स की कार्रवाई शुक्रवार को भी चलती रही। इस बीच जानकारी मिली है कि बंटी डालमिया के राउरकेला घर, सुंदरगढ़, बरपाली में भी छापा पड़ा है। यहां से भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर बरामद हुए हैं। इसका वैल्युएशन किया जा रहा है। आयकर विभाग ने ब्लैक मनी को लेकर कार्रवाई जारी रखी है। प्लांटों और कोयले के कारोबार में निवेश का स्रोत भी संदेहास्पद लगने पर कार्रवाई की जा रही है। बुधवार से गेरवानी के मां काली एलॉयज उद्योग प्रालि में आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है।
कंपनी के दूसरे ठिकानों कोलकाता और रांची में भी छापा मारा गया है। बताया जा रहा है कि झारखंड के कोल खनन मामले में इस कंपनी का कुछ लिंक है। टैक्स चोरी तो है ही, साथ में आयकर विभाग कंपनी की बैलेंस शीट भी टटोल रही है। शुक्रवार को भी झारखंड से आई टीम ने कार्रवाई जारी रखी। मां काली एलॉयज के डायरेक्टर राजेंद्र पोद्दार, संजय पोद्दार, दीपक पोद्दार और आदित्य विक्रम पोद्दार हैं।
कंपनी के झारखंड और पश्चिम बंगाल में कई कारोबार हैं। आयकर विभाग ने इंड सिनर्जी के पार्टनर और कोयला कारोबारी घनश्याम डालमिया उर्फ बंटी डालमिया के रायगढ़ स्थित तीन ठिकानों पर भी छापा मारा है। बंटी डालमिया और उनके परिवार का ओडिशा में बहुत फैला हुआ कारोबार है। आयकर विभाग ने बंटी के राउरकेला घर, राजगांगपुर, सुंदरगढ़, बरपाली, बरगढ़, संबलपुर आदि ठिकानों में छापेमारी जारी है।
बंटी डालमिया के सूरज प्रोडक्ट्स, बलभद्र बिल्डकॉन, वसुंधरा ऑटो फ्यूल प्रालि, राजगांगपुर प्लांट, सुंदरगढ़ गोपालपुर प्लांट, अग्रवंशी स्टील समेत करीब दर्जन भर जगहों पर छापेमारी जारी है। सूत्रों के मुताबिक इस छापे में आयकर विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। बिलासपुर में एक होटल और रायपुर में मॉल खरीदने की भी चर्चा है।
नकदी और सोना मिलने की चर्चा
बंटी डालमिया के राउरकेला में नारायण रेसीडेंसी, समेत उदित नगर के ठिकाने में छापा पड़ा है। सौ से अधिक अफसर इस कार्रवाई में शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक राउरकेला में काफी नकदी और सोना-चांदी जब्त किया गया है। बंटी डालमिया का संबंध वसुंधरा ऑटो फ्यूल प्रालि, वसुंधरा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, वसुंधरा ट्रांसलॉजिस्टिक्स, बलभद्र बिल्डकॉन, वसुंधरा मेटालिक्स, सिटी मॉल विकास प्रालि, इंड पावर, इंड सिनर्जी और कैमसन इलेक्ट्रॉनिक्स नामक कंपनियों से है। इसके अलावा कोल ट्रेडिंग में भी जाना-पहचाना नाम है

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



