राजधानी से जनता तक । संवाददाता लक्ष्मी रजक । खैरागढ़। खैरागढ़ युवा कांग्रेस ने 22 जनवरी को ज़िले में मांस मटन बिक्री केन्द्र बंद कराने सौंपा ज्ञापन प्रभु श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा अयोध्य सहित पूरे देश में जगह जगह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. खैरागढ जिले के प्रत्येक शहर एवं ग्राम में भी इस दौरान विभिन्न आयोजन होना है. प्रदेश सरकार ने इस दौरान अवकाश भी घोषित किया है. लेकिन इस महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान मांस मटन बिक्री पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी, युवा कांग्रेस शोशल मिडिया विभाग के जिला अध्यक्ष मनोहर सेन ने ज्ञापन सौंपकर सभी रामभक्तों की ओर से अनुरोध करते कहा कि खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में भी 22 जनवरी को मांस मटन सहित मांसाहारी बिक्री केन्द्रों को पूर्णत बंद रखे जाने निर्देश देने की कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा से अपील की।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



