अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में ग्राम पंचायत बोडासागर एवम् सेरो में निकली गई अक्षत कलश यात्रा
राजधानी से जनता तक।सक्ति।ग्राम पंचायत बोड़ासागर एवम् सेरो में अयोध्या में राम जन्मभूमि नवनिर्माण व भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में बोडासागर एवम् सेरो में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई तो वहीं स्वागत पुष्प माल्यार्पण आरती के बाद कलश यात्रा शोभायात्रा में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिए ,कलश यात्रा में ग्रामीण झांझ मंजीरे की थाप पर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। गांव के हर घरों में युवती महिलाओं ने अक्षत कलश का दीप प्रज्वलित और पुष्प वर्षा से स्वागत किया और प्रभु श्री राम को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किए लोगों में भारी प्रश्ननत एवम् त्यौहार का माहौल बना हुआ था, अक्षत कलश यात्रा में सरपंच पंच एवम् ग्राम वासियों का विशेष सहयोग रहा।

Author: Bhuvan Chauhan
Post Views: 103



