राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल । गरियाबंद – बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र वासियों को आज त्रेता युग कि संस्कृति सभ्यता पुनः एक बार फिर से याद दोहराई गई है, चुकी 22 जनवरी को प्रभु श्रीरामचन्द्र जी के नवनिर्मित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम आयोजित कि जावेगी,उस खुशी पर बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र में अयोध्या से वितरण किया गया कलश को प्रत्येक व्यक्ति के घरों में जा कर श्रृद्धालु भक्तजनों को दर्शन करवाई गई। गांव की माता भाई बहनों ने अक्षत कलश को पूजा अर्चना कर सर्व मंगल की मनोकामनाएं किए गए। आज ऐसा माहौल बना हुआ है कि जब अयोध्या के राजा श्री राम जी का जन्म महोत्सव मनाए जा रहे है। बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र के समस्त श्रृद्धालु भक्तजनों के घर आंगन के मुख द्वार पर सात रंग रंगोली से सजाकर ,सत्य कि कलश व दीप प्रज्ज्वलित करते हुए घर के चारों तरफ दीपरोशनी से जगमगा उठा , अर्थात ऐसे माहौल बना हुआ है , एक बार फिर से दीपावली का त्यौहार मनाया जा रहा है । गांवों – गांवों में संकीर्तन कला मंडली, रामायण, हनुमान चालीसा पाठ, भक्ति भजन से सभी भक्तवत्सल भगवान के भक्ति में लीन हो गए हैं।
सूत्रों के जानकारी के मुताबिक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी का मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व राजतिलक कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड में मूल मुहूर्त होगा, और 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम चलती रहेगी। यानी कि 1 मिनट 24 सेकंड में ही राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
अयोध्या में प्रभु राम जी का नवनिर्मित मंदिर की विशेषताएं हैं -3 मंजिल,5 गुंबज,318 खंभे,161फीट ,
ऊंचाई है – 360 फीट लंबाई,235 फीट चौड़ाई,( 14.6 फीट का एक खंभा)
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण 10 एकड़ में किया गया है। तथा मंदिर का परिसर 57 एकड़ जमीन पर भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



