राजधानी से जनता तक । बिलासपुर । परमानंद मिर्झा । हम बात कर रहे है बिलासपुर जिले के सोनसरी, बसंतपुर ग्राम पंचायत की जहाँ आज भी विकास नजर नही आता वही केंद्र सरकारी के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाया जा रहा है पर सीधे बिलासपुर जिले को जांजगीर चाम्पा जिले से जोड़ने वाली सकड़ का हाल बेहाल है।वही पी.डब्लू.डी. के अधिकारी भी मौन है, जिन्हें न खराब सड़क दिख रहे है ना प्रतिदिन उस सड़क में होने वाले दुर्घटना।आय दिन इस रोड में अक्ससीडेंट होता रहता है।जहाँ पढने वाले बच्चे भी परेशान है क्योंकि कभी इनका स्कूली ड्रेश धूल और कीचड़ के कारण खराब हो जाते है।इससे भी खराब प्रति दिन हजरों रेत से भरे ट्रक इस सड़क को और बर्बाद कर रहे है।
बिलासपुर जिले के आखरी छोर होने से रेत माफियाओं के लिए तो ये सड़क सोने पे सुहागा है।क्योंकि न इधर माइनिंग अधिकारी आते है ना कोई ऑफिसर जिस कारण रेत माफिया इसका भरपूर फायदा उठाते है।अनेक बार ग्राम पंचायत सरपंचो ने भी पी. डब्लू.डी. के दफ्तर में कई अर्जी डाली पर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नही हुई।प्रधनमंत्री द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा आज दिनाँक 21/01/2024 को ग्राम पंचायत सोन में आयोजित हुआ जहाँ आमजनो ने फिर दसको से खराब पड़े सड़क को बनवाने का मांग नोडल अधिकारी से किया जहाँ आनन फानन में ग्राम पंचायत सरपंच ,पंच,रोजगार सहायक ग्राम वासियो ने आवेदन पौती प्राप्त किया।अब देखते है,कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का लाभ सोनसरी से बसंतपुर सकड़ को होगा कि नही या फिर अधिकारी कुम्भकरण की तरह नींद में पड़े रहेंगे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



