अयोध्या में राम जन्मभूमि नवनिर्माण प्राण प्रतिष्ठा के पावन उपलक्ष में ग्राम पंचायत देवरी में निकली गई अक्षत कलश यात्रा

राजधानी से जनता तक।सक्ति।ग्राम पंचायत देवरी में अयोध्या में राम जन्मभूमि नवनिर्माण व भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में देवरी में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई, ग्राम पंचायत देवरी के पूरे बस्ती में अक्षय कलश का स्वागत पुष्प माल्यार्पण आरती के बाद कलश यात्रा शोभायात्रा में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिए ,कलश यात्रा में ग्रामीण झांझ मंजीरे की थाप पर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। गांव के घर-घर में राम भक्त में युवती महिलाओं ने अक्षत कलश का दीप प्रज्वलित और पुष्प वर्षा से स्वागत किया और प्रभु श्री राम को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किए लोगों में भारी प्रश्ननत एवम् त्यौहार का माहौल बना हुआ था,
