नवागांव कला में फिर एक बार राम भगवान कि भक्ती भाव में डुबे भक्तजनों ने
दीवाली मनाया
खैरागढ़। खैरागढ़ ग्राम नवागांव कला में 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में राम भगवान कि स्थापना के शुभ अवसर पर समस्त भारत में खुशी और उत्साह बनी हुई है अयोध्या के साथ साथ पूरे भारत में खुशियों का माहोल छाया हुआ है ग्राम नवागांव कला में छोटे छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक इस खुशी कि घड़ी में अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सफाई बहुत अच्छे से किया है और राम भगवान के छोटे छोटे जहां पर भी मंदिर बने हैं वहां वहां पर धूमधाम से पूजा अर्चना करके क्लश यात्रा करके पूरे गांव में भ्रमण करके निकाला गया है महिलाओं ने बढ़-चढ़कर क्लश यात्रा में भाग लेकर गांव वाले ने राम भगवान के लिए अपनी आस्था प्रकट कि है आज का दिन मानो किसी दीवाली से कम नहीं था सभी लोगों ने अपने आसपास के क्षेत्र से लेकर अपने अपने घर और मंदिर परिसर को साफ सफाई करके दीपक से सजाकर पूरे मोहल्ले और घर को सजाया गया था और सभी ने नए नए कपड़े पहनकर फटाके भी ख़ूब चलाएं और भगवान राम के प्रति आस्था और विश्वास से लोगों ने पूजा पाठ किया पूरे गांव में त्यौहार मनाकर खुशियां मनाई है और पूरे गांव में प्रसाद वितरण किया गया है और शाम को राम भगवान के नाम से रामायण भी रखा गया था ।