नाबालिक से अनाचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार
घटना कारित कर फरार था आरोपी जिसे गिरफ्तार न्यायालय पेश कर भेजा गया जेल
साल्हेवारा। थाना साल्हेवारा क्षेत्र मे दिनांक 13.01.2024 के दरम्यानी रात्रि में आरोपी ताहमीद खान कादरी निवासी झांझ नगर साल्हेवारा जो गांव-गांव मे सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाचा कार्यक्रम का स्टेज शो रंग झाझर नाम से संचालित करता है डांस कराने के बहाने नाबालिग लडकी को बहला फुसला कर अपने घर लाकर शारीरिक शोषण किया जिसकी रिपोर्ट पीड़िता द्वारा जिला कबीरधाम मे धारा 376(2)(द), 376(3), 294,323,506 भादवि0, 06 पाक्सो एक्ट, 3(1)(ग्प्प्) एसटी/एसी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध की गई थी घटना स्थल थाना साल्हेवारा क्षेत्र का होने से विवेचना हेतु डायरी थाना साल्हेवारा को प्राप्त होने पर जिला केसीजी के पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्काल विशेष टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश करने निर्देषित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे के निर्देशन मे पुलिस द्वारा आरोपी की पता साजी की जा रही थी जो गिरफ्तारी की डर से लुक छिप रहा था जिसे दिनांक 21.01.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही मे थाना साल्हेवारा से निरीक्षक भीमसेन यादव, सहायक उप निरीक्षक चेतन नेताम, प्र0आर0 641 दीपक भोई, प्र0आर0 90 गन्नूलाल साहू, आर0 क्र0 1497 कृृष्णा कुमार, आर0 क्र0 196 रोमनाथ वर्मा, तथा सायबर सेल केसीजी के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक टैलेष सिंह, प्र0आर0 दानेष सिंह, आर0 चन्द्रविजय, सत्यनारायण साहू एवं कमलकांत साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।