राजधानी से जनता तक । जिला प्रमुख पवन तिवारी । कबीरधाम । आज सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत यातायात विभाग कबीरधाम एवं भारत स्काउट्स एवं गाइड्स कबीरधाम की सयुंक्त तत्वधान में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांडातराई में यातायात विभाग प्रधान आरक्षक कमलेश सिंह कछवाहा, प्रधान आरक्षक अनित मंडावी एवं जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) एवं यातायात प्रशिक्षक अजय चंद्रवंशी व रोवर लीडर विजय कुमार साहू भोरमदेव रोवर ओपन क्रू कवर्धा की सयुंक्त नेतृत्व में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया!
कबीरधाम में यातायात पुलिस इन दिनों जिले में सड़क सुरक्षा माह मना रही है। इसी कड़ी में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांडातराई में यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया!
यातायात प्रशिक्षक अजय चंद्रवंशी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं स्काउट-गाइड को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सड़क पर सुरक्षित चलने के गुर सिखाए।
प्रधान आरक्षक कमलेश सिंह कछवाहा ने यातायात
संकेतकों के अनुसार पैदल या वाहन चलाने के बारे में विस्तार से बताया। छात्र-छात्राओं एवं स्काउट-गाइड से अपील की गई कि वे स्वयं और अपने स्वजन को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।
प्रधान आरक्षक अनित मंडावी ने यातायात नियमों का पालन कर हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट लगाने, स्टाप लाइन पर रुकना आवश्यक जानकारी दी!
स्काउट मास्टर लवकेश गुप्ता, संजू जायसवाल, गाइड कैप्टिन चित्ररेखा झारिया, फ्लॉक लीडर छवि के नेतृत्व में यातायात नियमों का नारों से प्रचारित करते हुए पैदल रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय व्यस्थापक अनिल दास गुप्ता, प्राचार्या श्रीमति सुमन गुप्ता एवं शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित थे!
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com