Search
Close this search box.

सुभाषचंद्र बोस भारत के सर्वकालिक नेता थे :- वाल्मिकी वर्मा

युवा कांग्रेस द्वारा “रोजगार दो-न्याय दो” पोस्टर विमोचन किया गया…..

राजधानी से जनता तक । जिला प्रमुख पवन तिवारी  । कवर्धा । युवा कांग्रेस कबीरधाम द्वारा नेताजी के जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया।सर्वप्रथम नेताजी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना कर याद किया गया। जिला प्रभारी श्री चेतन भानुशाली एवम जिला अध्यक्ष चंद्रभान कोसले ने बताया कि देश के हालात अराजकता विपरीत परिस्थितियों में माननीय श्री राहुल गांधी जी के द्वारा “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” के तहत कबीरधाम में “रोजगार दो – न्याय दो” पोस्टर विमोचन कर केंद्र की मोदी सरकार से युवाओं को रोजगार दिलाने और महिला,गरीब,मजदूर,आम जन सभी वर्ग को न्याय और समान अधिकार मिलने तक लड़ाई चलती रहेगी।

श्री मोहित माहेश्वरी ने बताया कि नेताजी का जन्म उड़ीसा के बंगाली परिवार में 23 जनवरी 1897 कटक में हुआ।इनकी प्रारंभिक शिक्षा कटक में एवं आगे की पढ़ाई कोलकाता प्रेसीडेंसी कॉलेज में हुई।नेताजी गुरुजनो की सम्मान व पढ़ाई कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ करते रहे।कॉलेज में अंग्रेजी के प्राध्यापक द्वारा भारतीयों को सताए जाने पर नेताजी ने विरोध किया,उसके बाद उसके मन में अंग्रेजों के खिलाफ आवाज बुलंद हुई।अंग्रेजों द्वारा लिए गए इंडियन सिविल सर्विस परीक्षा में अंग्रेजी में सबसे ज्यादा अंक एवं चौथ नंबर लाकर नौकरी से त्यागपत्र दे दिया।
युवा कांग्रेस कवर्धा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा ने कहा कि नेताजी स्वामी विवेकानंद जी को अपने गुरु के रूप में उनके बताए हुए मार्ग और वाक्य को अपने जीवन में अनुसरण करते थे।भारत लौटते ही आजादी के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया,शुरुआत में कोलकाता कांग्रेस के नेता रहे,चितरंजन दास जी को अपना राजनीतिक गुरु मानते थे।नेताजी महात्मा गांधी जी को राष्ट्रपिता की उपाधि देकर देश को गौरवान्वित किया,नेताजी पूरी दुनिया से मदद लेना चाहते थे,लगातार विदेश जाकर भारत के कद को बढ़ाने का काम किया।उन्होंने आजाद हिंद फौज का निर्माण किया और देश की आजादी की लड़ाई में इस संगठन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।नेताजी गरम दल के नेता रहे,ऐसे हमारे दिल में सदैव स्मरणीय और अमर रहेंगे। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंडरिया विधासभा अध्यक्ष तेजस्वी चंद्रवंशी,तुकेश्वर साहू,रामगोपाल वर्मा,माधवेश चंद्रवंशी,जितेंद्र लहरे, रमां विश्वकर्मा,अजय बंजारे,प्रदीप यादव, टेकलाल यादव,गजेंद्र वर्मा,युनेश कुमार कौशिक,पुराननाथ योगी,मनीष चंद्रवंशी,राहुल सिन्हा,आनंद चंद्रवंशी,लोकेश जायसवाल,कीर्ति केसरवानी,तमन्ना मेहरा,रीना कारुणिक,गिरधर प्रसाद,लुकेश वर्मा,भोजकुमार यादव,सत्यप्रकाश मानिकपुरी,अमन बंजारे,अयोध्या राम साहू,मुकेश सेन,जितेंद्र घृतलाहरे,अजीत साहू,विकास हिरवानी,पप्पू चंद्रवंशी,भुनेश्वर साहू,कमल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
January 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!