सरपंची का धौस दिखाकर करता था गांव में गुण्डागर्दी
आरोपी को भेजा गया गंभीर धाराओं में ज्युडिशियल रिमाण्ड पर
गंडई। दिनांक 25.01.2024 को प्रार्थी अश्वंत साहू पिता भीखुराम साहू निवासी ग्राम देवपुरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि रात्रि में ग्राम देवपुरा के सरपंच पति चन्द्रकांत साहू पिता चेतन साहू उम्र 36 साल द्वारा उसके घर में घुसकर गुण्डागर्दी करते हुये मां बहन की गंदी-गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का , लात घुसा से मारपीट किया है जिससे उसे चोट आयी है कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 458,294,323,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान
’’ पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश’’ में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना से तत्काल टीम तैयार कर प्रार्थी एवं गांव वालों के साथ संरपंची का धौंस दिखाकर नेतागिरी कर गुण्डागर्दी कर मारपीट करने वाले ग्राम देवपुरा के सरपंच पति नेता चन्द्रकांत साहू पिता चेतन साहू उम्र 36 साल निवासी ग्राम देवपुरा थाना गंडई जिला केसीजी को उसके गांव में घेरा बंदी कर पकडकर थाना लाकर गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर गंभीर धाराओं के तहत् गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना गंडई से उप निरीक्षक देवाराम भास्कर, प्र0आर0 संतोष मंडावी, आरक्षक मनोज बंजारे, रविन्द्र मरकाम , अर्जुन वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



