राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल । गरियाबंद । छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद जिले के अंतिम छोर जो उड़िसा राज्य से लगाव है ग्राम पंचायत उसरी पानी मुख्य सड़क मार्ग लगभग डेढ किलोमीटर दूरी सड़क की हालत बहुत उबड़ खाबड़ है तो कहीं पर गड्ढा बना हुआ है। इन सड़क मार्ग से प्रतिदिन उड़िसा का हाइवे , चार पहिया वाहन आवागमन करने पर उसरी पानी गांव के शासकीय प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला भवन सड़क के किनारे से लगा हुआ है। जोकि उसरी पानी के ग्रामीणों का कहना है कि हमारे बच्चे प्रति दिन स्कूल में पढ़ने के लिए आते है।इस दरम्यान यदि कोई बच्चे अचानक खेलते वक्त कही मुख्य सड़क की ओर कही दौड़ कर वाहन से टक्करा ना जाए और एक मुसीबत को खड़ी हो जाती है तो आखिर इसकी जिम्मेदार कौन हो सकता है, शासन -प्रशासन ग्रामीण या सड़क पर आवागमन कर रहे पथ चालक ? जब स्कूल के बच्चे भोजन खाते वक्त सड़क पर आवागमन हो रहे वाहनों से मिट्टी के धुल कण व प्रदूषण हवा उड़ रहे है और उसे स्कूल के बच्चे प्रतिदिन श्वास लेते है। हाईवे व भारी वजन में भरी हुई चार पहिया वाहनों का आवागमन होने से सड़क की स्थिति बद हालात हो गई है। सड़क के बीच -बीच में कहा उबड़ खाबड़ है तो कहा अधिक गहराई वाली गढ्ढा है। यदि सड़क का हालात ऐसा बना रहा तो कभी भी इस सड़क से गुजरने वाले पंथ राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है। चुकी इसी सड़क से प्रतिदिन आना जाना दोनों राज्यों के पथ राहगीरों का ही होता है। और सड़क की स्थिति को वास्तविक रूप से देखा जाए तो इतना दुर्गति बना हुआ है,कि रात में यदि कोई व्यक्ति किसी जरूरी काम से बाहर जाना पड़ रहा है,तो इस सड़क से यदि गुजर कर जाना होगा तो अनजान व्यक्ति कभी भी रात में भुलकर भी ना गुजरे ताकि गुजरते वक्त कही वाहन की पहिया सीधे गढ्ढे में जा कर न फसे जिससे दुर्घटना को अंजाम न दिया जाए ।इस लिए सभी ग्रामीणों का कहना है कि डेढ़ किलोमीटर सड़क मार्ग जर्जर हालत बनी हुई है,उसे शासन-प्रशासन डामरीकरण करवा कर सड़क की बिगड़ी हालत को सुधार किया जाए। गांव की स्थिति व बाहर से आने जाने वाले पंथ राहगीरों को भी सुहलियत हो सके। यदि इस सड़क मार्ग की हालात सुधर नहीं जाता तो हम सभी ग्रामीण जनता व स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे मिलकर कलेक्टर साहब के पास पहुंच कर लिखित रूप में आवेदन पत्र जमा कर संबंधित विभाग के बारे में शिकायत करने में पीछे नहीं हटेंगे।इसकी जिम्मेदारी स्वयं संबंधित विभाग होगी। आपके कार्य के इंतजार में है हम सभी उसरी पानी के ग्रामीण जन। शासन -प्रशासन से निवेदन है कृपया जर्जर हालत में तब्दील सड़क उसरी पानी से उड़िसा पौइक पारा सीमा मार्ग तक डामरीकरण किया जाए।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



